• August 21, 2025

Chamoli: चमोली के मालसी गांव में “सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम, ग्रामीणों ने रखी समस्याएं

 Chamoli: चमोली के मालसी गांव में “सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम, ग्रामीणों ने रखी समस्याएं
Sharing Is Caring:

Chamoli: चमोली के मालसी गांव में “सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम, ग्रामीणों ने रखी समस्याएं

“सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत चमोली जिले के विकासखंड गैरसैंण की मालसी ग्राम सभा में रात्रि ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में विधायक सुरेश गड़िया, जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी, ग्राम प्रधान गीता नेगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

ग्रामवासियों ने चौपाल के दौरान अपनी प्रमुख समस्याओं को सामने रखा, जिनमें पेयजल संकट, विद्यालय भवन की जर्जर स्थिति, खेल मैदान की कमी और संपर्क मार्गों की दिक्कतें प्रमुख रहीं। ग्रामीणों ने अधिकारियों से इन मुद्दों के शीघ्र समाधान की मांग की।

विधायक सुरेश गड़िया ने कार्यक्रम में कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का लक्ष्य गांवों का समग्र विकास है, क्योंकि गांवों की प्रगति से ही प्रदेश और देश की प्रगति सुनिश्चित होती है। उन्होंने बताया कि सरकार डीबीटी प्रणाली के माध्यम से योजनाओं की धनराशि सीधे लाभार्थियों तक पहुंचा रही है, जिससे पारदर्शिता और समयबद्धता बनी रहती है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे पहाड़ की चुनौतियों को समझते हुए विकास की प्रक्रिया में सरकार के साथ मिलकर सहयोग करें।

537140347 1074331978203166 1561432427883779592 n

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र और उचित समाधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजकीय इंटर कॉलेज के नए भवन का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। संपर्क मार्गों पर कार्य मनरेगा, जिला पंचायत योजना और जिला योजना के तहत किए जाएंगे। पेयजल की समस्या दूर करने के लिए अधिकारी स्थलीय निरीक्षण करेंगे, साथ ही जिन उपभोक्ताओं को बिना जल आपूर्ति के बिल प्राप्त हुए हैं, वे बिल निरस्त कर दिए जाएंगे। जर्जर विद्यालय भवन के नवीनीकरण और खेल मैदान की व्यवस्था भी सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है।

 

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *