• August 30, 2025

Rhein Main Agreement: अब अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं के आयोजन को तैयार उत्तराखंड : मुख्यमंत्री

 Rhein Main Agreement: अब अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं के आयोजन को तैयार उत्तराखंड : मुख्यमंत्री
Sharing Is Caring:

Rhein Main Agreement: अब अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं के आयोजन को तैयार उत्तराखंड : मुख्यमंत्री

राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 पर परेड ग्राउंड, देहरादून में आयोजित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड अब केवल राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं की मेजबानी करने के लिए भी तैयार है। उन्होंने कहा कि खेल समाज को ऊर्जा, अनुशासन और प्रेरणा प्रदान करते हैं और मेजर ध्यानचंद जैसे महान खिलाड़ियों ने विश्व मंच पर भारत की खेल शक्ति का परिचय कराया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेल क्षेत्र में हो रहे बदलावों का जिक्र करते हुए कहा कि आज भारतीय खिलाड़ी केवल भाग लेने के लिए मैदान में नहीं उतरते, बल्कि जीत और तिरंगा फहराने के संकल्प के साथ उतरते हैं।

उन्होंने टोक्यो और पेरिस ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों की ऐतिहासिक उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि अब भारत एक वैश्विक खेल शक्ति के रूप में उभर रहा है। एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा हाल ही में जीते गए स्वर्ण पदकों का उदाहरण देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने खेल बजट को तीन गुना बढ़ाया है जिससे खिलाड़ियों को बेहतर अवसर मिल रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन ने उत्तराखंड को देवभूमि के साथ-साथ खेलभूमि के रूप में भी स्थापित किया है। इस आयोजन में राज्य के खिलाड़ियों ने 103 पदक जीतकर पहली बार 7वां स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि राज्य में विश्वस्तरीय खेल ढांचा तैयार हो चुका है और हिमाद्रि आइस रिंक के जीर्णोद्धार के बाद इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित हो चुकी हैं, जो शीतकालीन खेलों के लिए नए युग की शुरुआत है।

राज्य सरकार शीघ्र ही स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान लागू करने जा रही है, जिसके अंतर्गत आठ प्रमुख शहरों में 23 खेल अकादमियों की स्थापना होगी। इन अकादमियों में हर वर्ष लगभग 920 विश्वस्तरीय एथलीट और 1000 अन्य खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इसके अलावा हल्द्वानी में पहला खेल विश्वविद्यालय और लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज स्थापित किए जा रहे हैं। नई खेल नीति के अंतर्गत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेताओं को सरकारी नौकरी, खेल छात्रवृत्ति और निःशुल्क प्रशिक्षण जैसी सुविधाएँ दी जा रही हैं।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में भाग लेने वाले खिलाड़ियों मनदीप कौर, अमीषा रावत और मनोज सरकार को 50-50 लाख रुपये की सम्मान राशि दी। वहीं स्वर्ण पदक विजेताओं शौर्य सैनी और अभिनव देशवाल को 30-30 लाख रुपये की राशि प्रदान की गई। साथ ही मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अंतर्गत 3,900 खिलाड़ियों और मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत 2,199 खिलाड़ियों को लगभग 5.5 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की गई।

समारोह में मुख्यमंत्री ने दो महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कीं – परेड ग्राउंड में एथलेटिक सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण और पवेलियन फुटबॉल ग्राउंड में सिंथेटिक टर्फ बिछाने की। उन्होंने मानसी नेगी को खेल विभाग और मोहम्मद अरशद को पुलिस विभाग में आउट ऑफ टर्न नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *