Divyangjan Welfare: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सेवक संवाद में वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों से किया संवाद

Divyangjan Welfare: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सेवक संवाद में वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों से किया संवाद
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्य सेवक संवाद के तहत वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों से सीधा संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने दिव्यांग शादी अनुदान और राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना का सॉफ्टवेयर लॉन्च किया। इसके साथ ही समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत दी जा रही पेंशन की इस वित्तीय वर्ष की पाँचवीं किश्त का ऑनलाइन भुगतान भी किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणाएँ करते हुए कहा कि दिव्यांग युवक-युवती से विवाह करने पर प्रोत्साहन अनुदान राशि 25 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी जाएगी। साथ ही दिव्यांग छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कक्षा 1 से 8 तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति हेतु आय सीमा को समाप्त किया जाएगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि प्रदेश के प्रत्येक जनपद में वृद्धाश्रम की स्थापना की जाएगी, ताकि बुजुर्गों की देखभाल और सहूलियत बेहतर तरीके से हो सके।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस संवाद का मुख्य उद्देश्य यही है कि वे लोगों की समस्याओं और आवश्यकताओं को सीधे समझ सकें, ताकि उनके समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जा सकें। उन्होंने कहा कि योजनाएँ और नीतियाँ तभी सार्थक होती हैं जब उनका लाभ पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ जमीनी स्तर पर पहुँचे।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश में दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के सशक्तिकरण की दिशा में निरंतर प्रयास हो रहे हैं। प्रधानमंत्री ने ही “विकलांग” की जगह “दिव्यांग” शब्द को अपनाकर उनके आत्मसम्मान को मजबूत करने का काम किया।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में 96 हजार से अधिक दिव्यांगजनों को पेंशन प्रदान की जा रही है। इनमें 18 वर्ष से अधिक आयु के 86 हजार से अधिक दिव्यांगजन प्रतिमाह 1500 रुपये की पेंशन प्राप्त कर रहे हैं, जबकि 18 वर्ष से कम आयु के 8 हजार से अधिक दिव्यांग बच्चों को भरण-पोषण और देखभाल के लिए 700 रुपये प्रतिमाह दिए जा रहे हैं।
इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि कार्य के दौरान दिव्यांग हुए लोगों को तीलू रौतेली पेंशन योजना के अंतर्गत प्रतिमाह 1200 रुपये की सहायता दी जा रही है। वहीं, 4 फुट से कम ऊँचाई वाले व्यक्तियों को भी “बौना पेंशन” के तहत हर महीने 1200 रुपये की आर्थिक सहायता मिल रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि “दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना” के अंतर्गत दिव्यांग व्यक्ति से विवाह करने पर पहले 25 हजार रुपये का अनुदान दिया जाता था, जिसे अब दोगुना करके 50 हजार रुपये कर दिया गया है। इस योजना से जुड़े सॉफ्टवेयर के लोकार्पण से इसका लाभ पूरी पारदर्शिता के साथ पात्र लाभार्थियों तक पहुँचेगा।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधायक खजान दास, विधायक सविता कपूर, मेयर देहरादून सौरभ थपलियाल, वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष नवीन वर्मा, समाज सेविका शांति मेहरा, समाज कल्याण सचिव श्रीधर बाबू अदह्यांकी, अपर सचिव प्रकाश चन्द्र, समाज कल्याण निदेशक चन्द्र सिंह धर्मशक्तू और जनजाति कल्याण निदेशक संजय टोलिया सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।