Uttarakhand Disaster: उत्तराखंड में आपदा का कहर, सीएम धामी ने कहा– हर पीड़ित तक पहुंचेगी मदद
उत्तराखंड इस समय प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहा है। लगातार हो रही भारी बारिश, भूस्खलन और नदियों में उफान ने पूरे प्रदेश को संकट की स्थिति में ला दिया है। मौसम विभाग ने राज्य के विभिन्न जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की स्थिति को गंभीर बताते हुए कहा है कि वर्तमान में कोई भी जिला आपदा से अछूता नहीं है और हर जगह हालात चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं।
सीएम धामी ने कहा, “पूरे प्रदेश में रेड अलर्ट और ऑरेंज अलर्ट जारी है, जिसके चलते आपदा जैसी स्थिति बनी हुई है। ऐसे समय में हमारी सरकार और हमारे सभी जनप्रतिनिधियों का यह कर्तव्य है कि हम प्रभावित लोगों के साथ खड़े रहें। इसके साथ ही हमें उन एजेंसियों का हौसला भी बढ़ाना चाहिए जो दिन-रात राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।”
उन्होंने आश्वासन दिया कि हर आपदा पीड़ित को हरसंभव सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन दल, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार हर स्तर पर निगरानी कर रही है और राहत कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है।
प्रदेश के कई हिस्सों में भूस्खलन और सड़क अवरुद्ध होने की वजह से यातायात प्रभावित है। कई गांवों में बिजली-पानी की आपूर्ति बाधित हो चुकी है। इस बीच आपदा प्रबंधन विभाग ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं ताकि जरूरतमंद लोग तुरंत मदद पा सकें।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बार बारिश ने हालात और बिगाड़ दिए हैं, जिससे लोगों को घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। कई परिवार सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने को मजबूर हुए हैं।
सरकार ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे लगातार हालात की निगरानी करें और प्रभावित परिवारों को तात्कालिक सहायता उपलब्ध कराएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कठिन समय में केंद्र और राज्य सरकार मिलकर आपदा प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करेंगी।