• August 23, 2025

Balianala Nainital Project: नैनीताल के बलियानाला में आपदा सचिव ने किया स्थलीय निरीक्षण, पुनरीक्षित योजना पर तेज़ी से हो रहा कार्य

 Balianala Nainital Project: नैनीताल के बलियानाला में आपदा सचिव ने किया स्थलीय निरीक्षण, पुनरीक्षित योजना पर तेज़ी से हो रहा कार्य
Sharing Is Caring:

Balianala Nainital Project: नैनीताल के बलियानाला में आपदा सचिव ने किया स्थलीय निरीक्षण, पुनरीक्षित योजना पर तेज़ी से हो रहा कार्य

सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन ने आज नैनीताल स्थित बलियानाला क्षेत्र का दौरा कर वहां चल रहे बहुपरियोजना कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से परियोजना की प्रगति और आगामी कार्ययोजना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

बलियानाला योजना के लिए प्रारंभिक तौर पर 177.91 करोड़ रुपये (172.91 करोड़ रुपये + 5 करोड़ रुपये पर्यटन विभाग द्वारा सौंदर्यीकरण हेतु) की स्वीकृति प्रदान की गई थी। जनवरी 2024 में अनुबंध बनने के बाद कार्य प्रारंभ हुआ, लेकिन भूगर्भीय परिस्थितियों के कारण पहले की डीपीआर को और सुदृढ़ बनाने की आवश्यकता महसूस हुई। शासन ने इस पर निर्णय लेते हुए डीपीआर के पुनरीक्षण की प्रक्रिया शुरू की।

537774155 1075712621398435 3882788887942178955 n

आईआईटी रुड़की द्वारा सुझाए गए तकनीकी उपायों और पीएमसी टीम के सुझावों को शामिल करते हुए कुल 298.93 करोड़ रुपये की पुनरीक्षित योजना को वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति मिली। इस नई योजना में Micropile, Grouting, Shotcrete, Self Driven Anchors (SDA), Welded Wire Mesh जैसी उन्नत तकनीकों का उपयोग कर भू-स्थल सुदृढ़ीकरण कार्य शामिल किए गए हैं।

निरीक्षण के दौरान सचिव आपदा ने सेक्शन-A के विभिन्न बेंच (El 1880, El 1866, El 1852) पर किए गए कार्यों का जायज़ा लिया। इस अवसर पर मुख्य अभियंता सिंचाई संजय शुक्ल ने उन्हें तकनीकी कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। सचिव ने अब तक की प्रगति पर संतोष जताते हुए भविष्य के कार्यों की गहन जानकारी भी प्राप्त की।

इस दौरान उन्होंने आम नागरिकों से संवाद कर उनके सुझाव सुने और उनकी सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलिंग, सीढ़ियों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न सेक्शन से निकल रही जलधाराओं को पाइपों के माध्यम से सुरक्षित रूप से नाले तक पहुंचाया जाए, जिससे संभावित कटाव की समस्या को रोका जा सके।

निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी, अधीक्षण अभियंता सिंचाई महेश खरे, सहायक अभियंता सुमित मालवाल एवं पंकज पाठक, अपर सहायक अभियंता पुष्पेन्द्र सैनी सहित निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *