• October 31, 2025

Devbhoomi Rajat Utsav: हरिद्वार में देवभूमि रजत उत्सव का शुभारंभ, राज्य के 25 गौरवशाली वर्षों का जश्न

 Devbhoomi Rajat Utsav: हरिद्वार में देवभूमि रजत उत्सव का शुभारंभ, राज्य के 25 गौरवशाली वर्षों का जश्न
Sharing Is Caring:

Devbhoomi Rajat Utsav: हरिद्वार में देवभूमि रजत उत्सव का शुभारंभ, राज्य के 25 गौरवशाली वर्षों का जश्न

उत्तराखंड राज्य के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा हरिद्वार में आयोजित तीन दिवसीय देवभूमि रजत उत्सव कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस आयोजन में उत्तराखंड के गौरवशाली सफर, राज्य आंदोलनकारियों के संघर्ष, और विकास की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया। सांसद नरेश बंसल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह दिन प्रत्येक उत्तराखंडवासी के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों के लंबे संघर्ष और बलिदान के परिणामस्वरूप उत्तराखंड की स्थापना संभव हुई और आज यह राज्य अपनी 25वीं वर्षगांठ बड़े उत्साह के साथ मना रहा है।
सांसद ने कहा कि पिछले पच्चीस वर्षों में उत्तराखंड ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क निर्माण, पर्यटन और रोजगार जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य निरंतर विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है। बंसल ने यह भी कहा कि हिमालयी राज्यों में वित्तीय प्रबंधन के मामले में उत्तराखंड को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है, जबकि प्रति व्यक्ति आय में लगातार वृद्धि दर्ज की गई है।
उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में बीते चार वर्षों में 25 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियों में अवसर मिला है। राज्य की खनन नीति की सराहना केंद्र सरकार ने की है, जिसके लिए उत्तराखंड को 100 करोड़ रुपये का पुरस्कार मिला है। बंसल ने कहा कि राज्य में गरीबी दर में 4 प्रतिशत की कमी आई है और अब यहां रिवर्स पलायन देखा जा रहा है, जो विकास की दिशा में सकारात्मक संकेत है। उन्होंने प्रधानमंत्री के उस कथन को भी दोहराया कि “तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा” और कहा कि यह राज्य अब हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है।
कार्यक्रम में सांसद ने डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन किया, जिसमें राज्य और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रदर्शित किया गया। इसके साथ ही विभिन्न विभागों के स्टॉलों पर आम जनता को योजनाओं की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले आंदोलनकारियों को भी सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में जगत सिंह रावत, जसवंत सिंह बिष्ट, भोपाल सिंह बिष्ट, अंजू उप्रेती, बीना नौटियाल, आशु बत्तर्वाल, भगवान जोशी, सुरेन्द्र सैनी, मदन गौड़, आनंद सैनी, साकेत वशिष्ठ, भीम सिंह रावत, रोहित और विष्णु दत्त सेमवाल शामिल रहे।
देवभूमि रजत उत्सव के इस भव्य आयोजन में विधायक आदेश चौहान, दायित्वधारी श्यामवीर सैनी, शोभाराम प्रजापति, मेयर किरन जैसल, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, नगर पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल, भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि और स्कूली छात्र–छात्राएं मौजूद रहे।

कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और प्रदर्शनियों के माध्यम से उत्तराखंड की लोक संस्कृति, परंपराओं और विकास यात्रा को खूबसूरती से प्रदर्शित किया गया। तीन दिवसीय यह आयोजन उत्तराखंड की उपलब्धियों, उसकी सांस्कृतिक धरोहर और भविष्य की संभावनाओं का प्रतीक बनकर उभरा है।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *