• May 14, 2025

Delhi Ladli Yojana: दिल्ली की बेटियां बनेंगी ‘लखपति’, 10वीं पास करते ही सरकार देगी लाख रुपये तक की मदद

 Delhi Ladli Yojana: दिल्ली की बेटियां बनेंगी ‘लखपति’, 10वीं पास करते ही सरकार देगी लाख रुपये तक की मदद
Sharing Is Caring:

Delhi Ladli Yojana: दिल्ली की बेटियां बनेंगी ‘लखपति’, 10वीं पास करते ही सरकार देगी लाख रुपये तक की मदद

दिल्ली में रहने वाली उन छात्राओं के लिए बड़ी खुशखबरी है, जिन्होंने हाल ही में 10वीं की परीक्षा पास की है। सीबीएसई बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी होते ही दिल्ली की ‘लाडली’ बेटियों के लिए एक बड़ा लाभ मिलने का रास्ता खुल गया है। दिल्ली सरकार द्वारा चलाई जा रही ‘दिल्ली लाडली योजना’ के तहत अब 10वीं पास करने वाली छात्राओं को सीधे उनके बैंक खाते में हजारों रुपये मिलने वाले हैं। योजना का उद्देश्य बेटियों को जन्म से लेकर उच्च शिक्षा तक आर्थिक रूप से प्रोत्साहन देना है।

दिल्ली लाडली योजना की शुरुआत साल 2008 में हुई थी, जिसका उद्देश्य था कि दिल्ली में बेटियों के जन्म को बढ़ावा दिया जाए और उन्हें शिक्षा के लिए हर स्तर पर सहयोग मिल सके। इस योजना के तहत बेटी के जन्म के समय से लेकर 12वीं तक के सफर में अलग-अलग चरणों में आर्थिक मदद दी जाती है। जैसे-जैसे बेटी की शिक्षा आगे बढ़ती है, वैसे-वैसे उसके खाते में निश्चित राशि ट्रांसफर की जाती है।

इस योजना का सबसे अहम चरण 10वीं की परीक्षा पास करना है। अगर कोई छात्रा योजना के लिए पहले से रजिस्टर्ड है और 10वीं पास कर लेती है, तो उसे कम से कम ₹30,000 और उस पर मिलने वाला ब्याज भी मिलना तय होता है। वहीं अगर वह 12वीं में दाखिला लेती है, तो कुल ₹35,000 की सहायता राशि उसके खाते में जाती है, जिसे वह 18 साल की उम्र पूरी होने के बाद निकाल सकती है।

इस योजना में कुल सात चरणों में पैसा दिया जाता है—बेटी के जन्म के समय, पहली कक्षा में एडमिशन पर, छठी कक्षा में, नौवीं में, 10वीं पास करने पर और फिर 12वीं में दाखिला लेने पर। हर चरण पर लगभग ₹5,000 की राशि दी जाती है, जो कि समय के साथ बढ़कर मूलधन के रूप में ₹35,000 से ₹36,000 तक पहुंचती है। इस पर वर्षों का ब्याज जोड़ने के बाद, एक छात्रा को 18 साल की उम्र में करीब ₹1 लाख या उससे अधिक की राशि मिल सकती है।

इस योजना का लाभ उन्हीं परिवारों को मिलता है जो दिल्ली सरकार द्वारा निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं। जैसे कि परिवार की आय सीमा, दिल्ली में निवास प्रमाण और समय पर रजिस्ट्रेशन। जिन परिवारों ने बेटी के जन्म पर योजना में रजिस्ट्रेशन करवाया होता है, उनकी बेटियों को शिक्षा के हर पड़ाव पर सरकारी मदद का लाभ मिलता है।

दिल्ली लाडली योजना, न सिर्फ बेटियों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करती है, बल्कि समाज में बेटियों के महत्व को भी बढ़ावा देती है। योजना का सीधा लाभ यह है कि माता-पिता को बच्चियों की शिक्षा में आने वाली आर्थिक परेशानियों से राहत मिलती है, जिससे वो बिना किसी रुकावट के अपनी बेटियों को पढ़ा पाते हैं।

आज जब लाखों छात्रों के सीबीएसई के परिणाम घोषित हुए हैं, ऐसे में दिल्ली की उन बेटियों के लिए यह दिन और खास हो गया है, जिन्होंने 10वीं पास कर ली है और लाडली योजना के अंतर्गत रजिस्टर्ड हैं। अब ये बेटियां सिर्फ पढ़ाई में अव्वल ही नहीं, बल्कि सरकारी मदद के जरिए आर्थिक रूप से ‘लखपति’ भी बन सकती हैं।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *