Delhi: दिल्ली में आज से लागू होगी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना

Delhi: दिल्ली में आज से लागू होगी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
दिल्ली में आज से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) लागू होने जा रही है। 18 मार्च को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा की मौजूदगी में दिल्ली सरकार और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर होंगे। इसके साथ ही दिल्ली इस योजना को लागू करने वाला 35वां राज्य बन जाएगा, जबकि पश्चिम बंगाल अब एकमात्र राज्य रहेगा जिसने इसे नहीं अपनाया है।
समारोह के दौरान पांच परिवारों को एबी-पीएमजेएवाई कार्ड दिए जाएंगे, जिससे वे इस योजना के लाभार्थी बन जाएंगे। यह योजना दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के प्रमुख वादों में से एक थी। AB-PMJAY देश के आर्थिक रूप से कमजोर 12.37 करोड़ परिवारों के करीब 55 करोड़ लाभार्थियों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ देती है। इसके तहत प्रत्येक परिवार को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये का हेल्थ कवर मिलता है।
पिछले साल 29 अक्टूबर को केंद्र सरकार ने इस योजना में बदलाव करते हुए 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज का अतिरिक्त लाभ देने की घोषणा की थी। इससे परिवार के वरिष्ठ सदस्य कुल 10 लाख रुपये तक का वार्षिक कवर प्राप्त कर सकेंगे।
आयुष्मान भारत योजना में पात्रता जांचने के लिए आधिकारिक वेबसाइट [https://pmjay.gov.in/](https://pmjay.gov.in/) पर ‘Am I Eligible’ विकल्प पर क्लिक करना होगा। मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज कर ओटीपी के माध्यम से लॉगिन किया जा सकता है। इसके बाद राज्य और आधार या राशन कार्ड नंबर डालकर पात्रता की पुष्टि की जा सकती है।
इसके अलावा, कॉमन सर्विस सेंटर, ग्राम पंचायत, आशा कार्यकर्ता या नजदीकी अस्पताल में मौजूद आयुष्मान मित्र से भी सहायता ली जा सकती है। यदि कोई व्यक्ति पात्र है, तो आधिकारिक वेबसाइट [https://abdm.gov.in/](https://abdm.gov.in/) पर जाकर आवेदन कर सकता है। पात्र व्यक्ति को अपने आधार या राशन कार्ड को PMJAY कियोस्क पर वेरीफाई करवाना होगा, फैमिली सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना होगा और आवश्यक विवरण भरने होंगे। इसके बाद, AB-PMJAY आईडी के साथ ई-कार्ड प्रिंट किया जा सकता है।