Dehradun: पीएम मोदी ने राज्य सरकार को तीन वर्ष के सफल कार्यकाल पर दी बधाई

Dehradun: पीएम मोदी ने राज्य सरकार को तीन वर्ष के सफल कार्यकाल पर दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य सरकार के तीन साल के सफल कार्यकाल पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। अपने बधाई संदेश में प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को कर्मठ और ऊर्जावान बताते हुए कहा कि इन तीन वर्षों में राज्य सरकार ने “सेवा, सुशासन और विकास” के रूप में महत्वपूर्ण कार्य किए हैं, जो राज्य के उत्थान में एक बड़ी उपलब्धि हैं।
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि उत्तराखंड आज अपने गौरवशाली इतिहास को संजोते हुए विकास के नए आयाम गढ़ रहा है। 25 साल पहले जिस उद्देश्य के लिए उत्तराखंड का गठन हुआ था, आज राज्य उस दिशा में तेज़ी से अग्रसर हो रहा है।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि उत्तराखंड में शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचा, परिवहन और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में निरंतर विकास हो रहा है और इसके लिए ठोस कार्य योजनाएं बनाई जा रही हैं।
प्रधानमंत्री ने प्रदेशवासियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए यह भी कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में असीम संभावनाएं हैं और यहां की मेहनत और पराक्रमी जनता के पास वह सामर्थ्य है, जिससे राज्य को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सकता है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह दशक उत्तराखंड का होगा और राज्य विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री मोदी जी, हमेशा उत्तराखंड के हितों के लिए चिंतनशील रहते हैं। उनके नेतृत्व में उत्तराखंड लगातार विकास के नए आयाम छू रहा है। प्रधानमंत्री जी का यह संदेश हमें और भी ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा।”