• September 7, 2025

Dehradun Ghantaghar: देहरादून का ऐतिहासिक घण्टाघर भव्य रूप में जगमगाया, मुख्यमंत्री धामी ने किया लोकार्पण

 Dehradun Ghantaghar: देहरादून का ऐतिहासिक घण्टाघर भव्य रूप में जगमगाया, मुख्यमंत्री धामी ने किया लोकार्पण
Sharing Is Caring:

Dehradun Ghantaghar: देहरादून का ऐतिहासिक घण्टाघर भव्य रूप में जगमगाया, मुख्यमंत्री धामी ने किया लोकार्पण

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का ऐतिहासिक घण्टाघर अब नए और आकर्षक रूप में नजर आएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को घण्टाघर के सौंदर्यीकरण, भव्य रूपांतरण और स्वचालित प्रकाश व्यवस्था का लोकार्पण किया। लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से हुए इस कार्य ने शहर की पहचान बने इस धरोहर को आधुनिक स्वरूप दिया है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि घण्टाघर देहरादून की आत्मा है। इसका नया स्वरूप न केवल पर्यटकों को आकर्षित करेगा बल्कि स्थानीय नागरिकों को भी गर्व की अनुभूति कराएगा। स्वचालित रोशनी से यह स्थल रात्रि में भी जीवन्त रहेगा और शहर की नाइटलाइफ को नई पहचान देगा।

महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री ने घण्टाघर क्षेत्र में महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए बनाए गए चार अत्याधुनिक हिलांस-कम-किचन आउटलेट्स का भी शुभारंभ किया। इन आउटलेट्स के माध्यम से स्थानीय उत्पादों को बाजार मिलेगा और महिलाओं को स्वरोजगार का अवसर प्राप्त होगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि देहरादून के चार और स्थानों—कलेक्ट्रेट, कोरोनेशन अस्पताल, गुच्चुपानी और आईएसबीटी—में हिलांस कैंटीनें खोली गई हैं। यह पहल आम जनता को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण वस्तुएं उपलब्ध कराने के साथ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएगी।

Dehradun Ghantaghar Pushkar Singh Dhami2

मुख्यमंत्री धामी ने कार्यक्रम में बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन की नई पहल का भी उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि बच्चों को भीख मांगने की विवशता से निकालकर शिक्षा के अधिकार से जोड़ा जा रहा है। इसके लिए तीन रेस्क्यू वाहन और अंतरविभागीय टीम गठित की गई है, जिसमें पुलिस, श्रम विभाग, शिक्षा विभाग और स्वयंसेवी संस्थाएं शामिल हैं। पहले चरण में 51 बच्चों को स्कूलों में दाखिला दिलाया गया था, जबकि अब 31 बच्चों को राजकीय प्राथमिक विद्यालय परेड ग्राउंड और साधूराम इंटर कॉलेज में प्रवेश दिलाया गया है। बच्चों के लिए साधूराम इंटर कॉलेज में डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से इंटेंसिव केयर सेंटर का निर्माण भी कराया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड को समग्र विकास की राह पर आगे बढ़ाया जा रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचा और रोजगार जैसे क्षेत्रों में तेजी से कार्य हो रहा है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में देहरादून में लगभग 1,400 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाएं चल रही हैं। पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए 30 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू किया गया है और निजी वाहनों के लिए 11 स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं। शहर की ट्रैफिक और पार्किंग समस्या के समाधान के लिए भूमिगत पार्किंग और रिस्पना व बिंदाल नदियों पर एलिवेटेड रोड की योजना भी तैयार की गई है।

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सुबोध उनियाल, विधायक खजान दास, प्रशासनिक अधिकारी, व्यापारीगण और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *