• October 14, 2025

 Dehradun Clean City: मुख्यमंत्री ने देहरादून में वैक्यूम बेस्ड रोड स्वीपिंग मशीन का फ्लैग ऑफ किया

  Dehradun Clean City: मुख्यमंत्री ने देहरादून में वैक्यूम बेस्ड रोड स्वीपिंग मशीन का फ्लैग ऑफ किया
Sharing Is Caring:

 Dehradun Clean City: मुख्यमंत्री ने देहरादून में वैक्यूम बेस्ड रोड स्वीपिंग मशीन का फ्लैग ऑफ किया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय परिसर में नगर निगम देहरादून द्वारा संचालित वैक्यूम बेस्ड रोड स्वीपिंग मशीन का फ्लैग ऑफ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून को स्वच्छ, आधुनिक और प्रदूषण रहित शहर बनाने के लिए नगर निगम के प्रयास सराहनीय हैं। उन्होंने बताया कि स्मार्ट तकनीक आधारित यह पहल राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के उद्देश्यों को साकार करने में महत्वपूर्ण योगदान देगी।

554892479 1103368678632829 1083105358390426401 n

मुख्यमंत्री ने कहा कि तकनीक के माध्यम से सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा रहा है। नगर निगम के बेड़े में शामिल की गई उन्नत मशीनों से सड़कों की सफाई नियमित और तेज़ी से की जा सकेगी, जिससे धूल और प्रदूषण के स्तर में कमी आएगी और आम जनता को स्वच्छ वातावरण मिलेगा। उन्होंने नगर निगम और संबंधित विभागों से आग्रह किया कि ये गतिविधियां प्रभावी ढंग से जारी रहें और देहरादून शहर को स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास किए जाएं।

इस अवसर पर मेयर देहरादून सौरभ थपलियाल, नगर आयुक्त नमामि बंसल और नगर निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। सभी ने इस पहल की प्रशंसा की और शहर को साफ-सुथरा बनाने में योगदान देने का संकल्प दोहराया।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *