• January 13, 2026

Dehradun: मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून पुलिस स्टेशन का औचक निरीक्षण कर थानेदार को लाइन हाजिर किया

 Dehradun: मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून पुलिस स्टेशन का औचक निरीक्षण कर थानेदार को लाइन हाजिर किया
Sharing Is Caring:

Dehradun: मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून पुलिस स्टेशन का औचक निरीक्षण कर थानेदार को लाइन हाजिर किया

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून स्थित डालनवाला पुलिस स्टेशन का अचानक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थानेदार को ड्यूटी से अनुपस्थित पाए जाने पर मुख्यमंत्री ने उन्हें तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून व्यवस्था और जनसेवा जैसे संवेदनशील दायित्वों में किसी भी स्तर की लापरवाही अक्षम्य अपराध है और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने पुलिस स्टेशन में आए शिकायतकर्ताओं से सीधे बातचीत की और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि शिकायतों को औपचारिकता नहीं, बल्कि उत्तरदायित्व समझकर दर्ज किया जाए तथा उनका तत्काल, निष्पक्ष और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री महिला हेल्प डेस्क पर भी पहुंचे और महिला सुरक्षा से जुड़े मामलों में संवेदनशीलता, गोपनीयता और त्वरित कार्रवाई की अनिवार्यता पर जोर दिया।

600448313 1170554865247543 6331051385270339379 n 1

एफआईआर रजिस्टर, ड्यूटी रजिस्टर और उपस्थिति रजिस्टर का विस्तृत निरीक्षण करते हुए उन्होंने लंबित प्रकरणों की समीक्षा की और कर्मियों की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए। बंदी गृह में गंदगी और अव्यवस्था पाए जाने पर उन्होंने तत्काल साफ-सफाई एवं मानकों के अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए।

मुख्यमंत्री ने वाहन जांच अभियान, वेरिफिकेशन ड्राइव और अपराध नियंत्रण को लेकर चल रही कार्रवाई की समीक्षा की और स्पष्ट किया कि इन अभियानों में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने क्षेत्र की ट्रैफिक व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री के आदेश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून मौके पर पहुंचे और अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की। मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून व्यवस्था से जुड़े सभी अधिकारी और कर्मचारी जनता के प्रति जवाबदेह हैं। जनसेवा में लापरवाही, अनुशासनहीनता या संवेदनहीनता किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं की जाएगी। पुलिस व्यवस्था में सुधार, पारदर्शिता और जवाबदेही सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *