• April 17, 2025

CM Dhami’s big Announcement: चारधाम यात्रा को लेकर सीएम धामी का बड़ा ऐलान: श्रद्धालुओं की सुरक्षा-सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता

 CM Dhami’s big Announcement: चारधाम यात्रा को लेकर सीएम धामी का बड़ा ऐलान: श्रद्धालुओं की सुरक्षा-सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता
Sharing Is Caring:

CM Dhami’s big Announcement: चारधाम यात्रा को लेकर सीएम धामी का बड़ा ऐलान: श्रद्धालुओं की सुरक्षा-सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता

चारधाम यात्रा 2025 को लेकर उत्तराखंड सरकार पूरी तरह से सतर्क और सक्रिय नजर आ रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर स्पष्ट किया कि इस पवित्र यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का संकल्प है कि हर श्रद्धालु को चारों धामों के दर्शन कराए जाएं।

25 लाख से अधिक श्रद्धालु कर चुके हैं रजिस्ट्रेशन

इस बार की यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। अब तक 25 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि यात्रा की शुरुआत से पहले ही प्रशासनिक तैयारियां युद्धस्तर पर की जा रही हैं। 2024 की यात्रा के समापन के तुरंत बाद 2025 की यात्रा की तैयारी शुरू कर दी गई थी।
CM Photo 13 Dt 07 April 2025 scaled

कल होगी चारधाम यात्रा को लेकर सीएम धामी की तीसरी महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री धामी स्वयं इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं। वे कल चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर तीसरी बार प्रशासन के साथ महत्वपूर्ण बैठक करने जा रहे हैं। उन्होंने साफ कहा कि शुरुआत के दिनों में यात्रा संचालन चुनौतीपूर्ण होता है, इसलिए परिवहन, पुलिस और अन्य विभागों को विशेष तैयारियों के निर्देश दिए जाएंगे।

साल 2013 की आपदा से लेकर आज तक का सफर

देहरादून स्थित टपकेश्वर महादेव मंदिर में सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम में शामिल होते हुए मुख्यमंत्री धामी ने श्रद्धालुओं को संबोधित किया। उन्होंने 2013 की भयावह केदारनाथ आपदा को याद करते हुए कहा कि उस वक्त मंदिर परिसर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों से केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण आज एक भव्य स्वरूप में सामने है।

2024 में भी आई थी आपदा, फिर भी श्रद्धालु रहे सुरक्षित

सीएम ने बताया कि पिछले वर्ष भी केदारनाथ घाटी में एक बड़ी आपदा आई थी जिसमें 29 स्थानों पर सड़क और पुल क्षतिग्रस्त हो गए थे, लेकिन सरकार की सतर्कता से सभी श्रद्धालु सुरक्षित निकाले गए। युद्धस्तर पर काम कर यात्रा को दोबारा शुरू किया गया और श्रद्धालुओं ने भी सरकार के प्रयासों की सराहना की।
CM Photo 15 Dt 07 April 2025 1 scaled

शीतकालीन चारधाम यात्रा की शुरुआत

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से अब उत्तराखंड में शीतकालीन चारधाम यात्रा भी शुरू कर दी गई है, जिससे देवभूमि में अब पूरे 12 महीने श्रद्धालुओं का आगमन बना रहेगा। इससे उत्तराखंड की संस्कृति, पर्यटन और अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

भव्य और सफल यात्रा के लिए आम जनमानस से सहयोग की अपील

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ टपकेश्वर महादेव मंदिर समिति, उत्तराखंड सेवा समिति के पदाधिकारी, साधु-संत और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा को भव्य और सुरक्षित बनाने में प्रशासन, स्थानीय जनता और तीर्थ यात्रियों का सहयोग भी उतना ही आवश्यक है।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *