Uttarakhand: सीएम धामी का युवाओं को आह्वान, बोले- देशहित सर्वोपरि, बनें फ्यूचर-रेडी

Uttarakhand: सीएम धामी का युवाओं को आह्वान, बोले- देशहित सर्वोपरि, बनें फ्यूचर-रेडी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने युवाओं से देशहित को सर्वोपरि रखते हुए निष्ठा और समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का आह्वान किया। देहरादून में गुरु राम राय विश्वविद्यालय के वार्षिक समारोह “जेनिथ-25 फेस्ट” में उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हर संकट की घड़ी में हमें एकजुट होकर राष्ट्र के साथ खड़े रहना चाहिए।
धामी ने युवाओं को तेजी से बदलते रोजगार परिदृश्य के लिए तैयार रहने का संदेश देते हुए कहा कि सरकार ने इंटर्नशिप, इंडस्ट्री लिंक्ड कोर्सेज और स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य युवाओं को नौकरी मांगने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बनाना है।
सीएम धामी ने नई शिक्षा नीति को रोजगारोन्मुख और व्यावहारिक बताते हुए कहा कि उत्तराखंड देश में इसे लागू करने वाला पहला राज्य बना है। उन्होंने शिक्षा और संस्कार को जीवन के सबसे बड़े उपहार बताते हुए कहा कि ये दोनों व्यक्ति को परिवार, समाज और राष्ट्र का गौरव बनाते हैं।
मुख्यमंत्री ने अपने सैनिक पुत्र होने पर गर्व जताते हुए कहा कि उत्तराखंड के वीरों ने हमेशा मातृभूमि की रक्षा में बलिदान दिया है। उन्होंने युवाओं से सैनिकों की तरह सजग, समर्पित और सेवा-भावना से जीवन जीने की अपील की। धामी ने कहा कि राष्ट्र की एकता की रक्षा केवल सीमाओं पर नहीं, बल्कि हमारे विचारों और कर्मों में भी दिखनी चाहिए।
गुरु राम राय विश्वविद्यालय की तारीफ करते हुए धामी ने कहा कि यह संस्था शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों और जीवन मूल्यों के विकास में भी अग्रणी है। उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में हेलिपैड और कैंसर अस्पताल के निर्माण की भी सराहना की और इसे प्रदेश के लिए लाभकारी बताया।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विधायक विनोद चमोली, विश्वविद्यालय की कुलपति कोमल सकलानी समेत छात्र-छात्राएं और शिक्षक मौजूद रहे।