Dehradun Mobility Plan: देहरादून में यातायात सुधार को लेकर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की बैठक, जल्द शुरू होगा मोबिलिटी प्लान का क्रियान्वयन
 
            
      Dehradun Mobility Plan: देहरादून में यातायात सुधार को लेकर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की बैठक, जल्द शुरू होगा मोबिलिटी प्लान का क्रियान्वयन
राज्य के मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आज सचिवालय में देहरादून शहर के मोबिलिटी प्लान से संबंधित एकीकृत महानगर परिवहन प्राधिकरण (UMTA) की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने शहर के यातायात संकुलन (Traffic Congestion) योजना की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली और संबंधित विभागों को तेजी से सुधारात्मक कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने अधिकारियों से कहा कि मोबिलिटी प्लान के तहत चिन्हित सुधार स्थलों पर अगले एक महीने के भीतर कार्य शुरू कराए जाएं। उन्होंने कहा कि देहरादून जैसे तेजी से विकसित हो रहे शहर में यातायात व्यवस्था को आधुनिक और सुचारू बनाने के लिए समन्वित प्रयास आवश्यक हैं।
मुख्य सचिव ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर एनफोर्समेंट बढ़ाने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल को इसकी निरंतर मॉनिटरिंग करने को कहा, ताकि निर्धारित समयसीमा में सभी कार्य पूर्ण किए जा सकें।
उन्होंने कहा कि शहर में नई पार्किंग स्थलों की पहचान और निर्माण को प्राथमिकता दी जाए। लोक निर्माण विभाग (PWD) को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि अंडरग्राउंड पार्किंग के विकल्पों पर भी काम किया जाए। इस संबंध में सचिवालय, परेड ग्राउंड और चकराता रोड पर उपलब्ध स्थलों की फिजिबिलिटी स्टडी कराई जाएगी।
मुख्य सचिव ने सीएमपी (Comprehensive Mobility Plan) में दिए गए सुझावों के साथ-साथ नए चिन्हित संभावित पार्किंग स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कराने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने इंदिरा मार्केट और आढ़त बाजार के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि आढ़त बाजार की भूमि आवंटन प्रक्रिया नवंबर तक पूर्ण की जाए और उसके बाद कार्य शीघ्र शुरू किया जाए। इंदिरा मार्केट के फेज-1 और फेज-2 कार्यों में भी तेजी लाने के निर्देश दिए गए। मुख्य सचिव ने दोनों परियोजनाओं के लिए स्पष्ट टाइमलाइन तय कर प्रस्तुत करने को कहा।
इसके साथ ही उन्होंने परिवहन विभाग को निर्देश दिया कि नई बसें शीघ्र संचालित की जाएं और साथ ही आम नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति सजगता बढ़ाने के लिए अभियान चलाया जाए।
बैठक में जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल, अपर सचिव विनीत कुमार, रीना जोशी, एमएनए नमामी बंसल, उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के बृजेश कुमार मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
 
                      
                     