Anand Bardhan: मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने जन्म-मृत्यु पंजीकरण की प्रक्रिया पर की बैठक

Anand Bardhan: मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने जन्म-मृत्यु पंजीकरण की प्रक्रिया पर की बैठक
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में आज सचिवालय में राज्य स्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जन्म-मृत्यु पंजीकरण से संबंधित प्रक्रिया और समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन्म-मृत्यु का पंजीकरण निर्धारित समय सीमा के भीतर अनिवार्य रूप से किया जाए।
मुख्य सचिव ने पुराने दस्तावेजों के डिजिटलीकरण के निर्देश भी दिए और रजिस्ट्रार कार्यालयों के बाहर सूचना पट पर आवश्यक जानकारी अनिवार्य रूप से लगाने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि जनपद स्तर पर जिला रजिस्ट्रार/जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति (डीएलसीसी) की बैठक वर्ष में कम से कम एक बार अनिवार्य रूप से आयोजित की जाए।
इसके अतिरिक्त, उन्होंने राज्य में फर्जी पोर्टल और वेबसाइटों के माध्यम से होने वाले जन्म-मृत्यु पंजीकरण कार्य को रोकने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार और आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर सचिव रविनाथ रामन, डॉ. आर. राजेश कुमार, निदेशक जनगणना कार्य निदेशालय ईवा आशीष श्रीवास्तव, अपर सचिव रंजना राजगुरू समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
YouTube Keywords
Anand Bardhan, Birth Death Registration, Uttarakhand Government, Civil Registration System, Digitization of Records, Registrar Office Information, DLCC Meetings, Fake Portal Awareness, Government Coordination, Census Directorate Uttarakhand, Public Service Initiative, State Level Coordination