• August 25, 2025

Tharali Disaster: थराली आपदा प्रभावित क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, प्रभावितों को हर संभव सहायता का भरोसा

 Tharali Disaster: थराली आपदा प्रभावित क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, प्रभावितों को हर संभव सहायता का भरोसा
Sharing Is Caring:

Tharali Disaster: थराली आपदा प्रभावित क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, प्रभावितों को हर संभव सहायता का भरोसा

चमोली जनपद के थराली क्षेत्र में आई आपदा के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को स्वयं प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने यहां प्रभावित परिवारों का हालचाल जाना और उन्हें हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री ने मौके पर राहत कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी प्रभावित परिवार को असुविधा न हो और सभी आवश्यक सहयोग तत्काल उपलब्ध कराया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार पूरी तरह प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने बताया कि युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य संचालित किए जा रहे हैं और विभागीय अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट मोड में काम करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने साफ किया कि राज्य सरकार के स्तर पर राहत और बचाव कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने कुलसारी में बनाए गए राहत शिविर का निरीक्षण किया और वहां रह रहे लोगों से व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत शिविरों में भोजन, पानी, चिकित्सा और अन्य आवश्यक सुविधाओं में किसी प्रकार की कमी न रहे। उन्होंने प्रभावित परिवारों को संवेदनशीलता और पूरी जिम्मेदारी के साथ सहयोग प्रदान करने पर बल दिया।

536273867 1077254004577630 4330731342199274059 n

मुख्यमंत्री ने आपदा में पूर्णतः क्षतिग्रस्त मकानों और मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि के चेक प्रदान किए। साथ ही बेघर हुए परिवारों के पुनर्वास की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रभावितों ने मुख्यमंत्री से अपना दुख साझा किया, जिस पर उन्होंने पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।

इस दौरान जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि प्रभावित परिवारों को सुरक्षित राहत शिविरों में ठहराया गया है और नियमित रूप से भोजन की उचित व्यवस्था की जा रही है। वर्तमान में राजकीय पॉलिटेक्निक कुलसारी में 12, प्राथमिक विद्यालय चेपड़ो में 36 और थराली अपर बाजार के प्राथमिक विद्यालय में 20 लोगों को ठहराया गया है। साथ ही प्रभावितों को चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है।

जिलाधिकारी ने बताया कि आपदा से क्षतिग्रस्त सड़क मार्गों को सुचारू कर दिया गया है। क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बहाल करने का कार्य प्रगति पर है। पेयजल लाइन की मरम्मत और नई पाइपलाइन बिछाने का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। साथ ही आपदा प्रभावित क्षेत्रों में मलबा हटाने और क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों का आंकलन जारी है।

मुख्यमंत्री के साथ इस मौके पर थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट, पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार, परियोजना निदेशक आनंद सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अभिषेक गुप्ता, एसडीएम सोहन सिंह रांगड़, एसडीएम पंकज भट्ट, सीओ अमित कुमार सैनी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *