Uttarakhand: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अस्पताल पहुंचकर फूड प्वाइजनिंग पीड़ितों का हाल जाना

Uttarakhand: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अस्पताल पहुंचकर फूड प्वाइजनिंग पीड़ितों का हाल जाना
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को कोरोनेशन अस्पताल पहुंचकर फूड प्वाइजनिंग से बीमार लोगों का हाल जाना। देहरादून में फूड प्वाइजनिंग की वजह से 100 से अधिक लोग बीमार हो गए। प्रारंभिक जांच में सहारनपुर से सप्लाई हुए कुट्टू के आटे में मिलावट की आशंका जताई गई है।
मुख्यमंत्री ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने जिलाधिकारी देहरादून और स्वास्थ्य विभाग को मरीजों के समुचित इलाज के निर्देश दिए। आवश्यकता पड़ने पर अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए। फिलहाल कोरोनेशन अस्पताल में 66 और दून मेडिकल कॉलेज में 44 मरीज भर्ती हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी अस्पतालों में मरीजों के इलाज की पूरी व्यवस्था की जाए।
सहारनपुर से सप्लाई किए गए संदिग्ध कुट्टू के आटे की बिक्री करने वाली दुकान को सील कर दिया गया है। जिस दुकान में यह आटा पहुंचा था, उसे भी सतर्क कर दिया गया है। देहरादून जिला प्रशासन ने सहारनपुर प्रशासन को भी इस संबंध में सूचित किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। स्वास्थ्य सचिव को पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा और अन्य संबंधित विभाग मिलकर जांच करेंगे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय, जिलाधिकारी सविन बंसल, एसएसपी अजय सिंह और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।