• July 4, 2025

Haridwar: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया रूद्राक्ष पौधारोपण, ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान से दिया पर्यावरण संरक्षण का भावनात्मक संदेश

 Haridwar: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया रूद्राक्ष पौधारोपण, ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान से दिया पर्यावरण संरक्षण का भावनात्मक संदेश
Sharing Is Caring:

Haridwar: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया रूद्राक्ष पौधारोपण, ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान से दिया पर्यावरण संरक्षण का भावनात्मक संदेश

हरिद्वार, उत्तराखंड — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को हरिद्वार के मेला नियंत्रण भवन परिसर में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत रूद्राक्ष का पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति एक प्रेरणादायक संदेश दिया। इस अभियान के माध्यम से उन्होंने न सिर्फ प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता दर्शाई, बल्कि मातृत्व भाव और हर व्यक्ति के जीवन में माँ के योगदान को पर्यावरण से जोड़ने का अभिनव प्रयास भी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वैश्विक तापमान वृद्धि और पर्यावरणीय असंतुलन जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए वृक्षारोपण सबसे सशक्त उपाय है। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य हर व्यक्ति को उसकी माँ के सम्मान में एक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करना है, जिससे एक भावनात्मक जुड़ाव उत्पन्न हो और पर्यावरण संरक्षण एक जन आंदोलन का रूप ले सके। उन्होंने यह भी कहा कि “माँ और प्रकृति दोनों की सेवा करना हमारा धर्म है” और यह अभियान समाज में पर्यावरणीय जिम्मेदारी का प्रतीक है।

CM Photo 05 dt. 03 July 2025 1 scaled e1751609417704

स्वच्छता अभियान में स्वयं लगाया झाड़ू, दिया साफ-सफाई का संदेश

रूद्राक्ष पौधारोपण के पश्चात मुख्यमंत्री गंगा घाट पर पहुंचे और सीसीआर क्षेत्र में स्वच्छता अभियान में भाग लिया। उन्होंने खुद झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार स्वच्छ भारत मिशन को जमीनी स्तर तक साकार करने में जुटी है। मुख्यमंत्री ने कांवड़ यात्रा में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं से अपील की कि वे स्वच्छता बनाए रखें और गंगा तटों को साफ-सुथरा रखें।

श्रद्धालुओं से मिलकर जाना सुविधाओं का हाल, सीधा संवाद कर बढ़ाया भरोसा

गंगा तट पर अचानक मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर श्रद्धालु चकित रह गए और उनके साथ फोटो खिंचवाने लगे। मुख्यमंत्री ने विनम्रता और सादगी के साथ श्रद्धालुओं से संवाद किया और उनसे यात्रा व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लिया। उन्होंने रुकने, भोजन, यातायात और सुरक्षा की स्थिति की जानकारी ली, जिस पर श्रद्धालुओं ने उत्तराखंड सरकार की व्यवस्थाओं की सराहना की और देवभूमि में मिल रही सुविधाओं की प्रशंसा की।

CM Photo 09 dt. 03 July 2025 scaled e1751609218373

नेताओं और अधिकारियों की मौजूदगी में संपन्न हुआ कार्यक्रम

इस पूरे कार्यक्रम में अनेक वरिष्ठ नेता, अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इनमें सांसद कल्पना सैनी, विधायक मदन कौशिक, प्रदीप बत्रा, आदेश चौहान, ममता राकेश, पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, मेयर किरण जेसल, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, डीजीपी दीपम सेठ, सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडे, कमिश्नर विनय शंकर पांडे, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल सहित कई अन्य गणमान्य शामिल रहे।

मुख्यमंत्री धामी की इस पहल ने न सिर्फ पर्यावरण और स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ाई है, बल्कि उन्होंने दिखाया कि शीर्ष नेतृत्व जब स्वयं भागीदारी निभाता है, तो जनता का भरोसा और भागीदारी भी बढ़ती है।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *