Uttarakhand: उत्तराखंड में पर्यटन और शिक्षा क्षेत्र में निवेश को लेकर निवेशकों से मिले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

Uttarakhand: उत्तराखंड में पर्यटन और शिक्षा क्षेत्र में निवेश को लेकर निवेशकों से मिले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सोमवार को उनके आवास पर पर्यटन एवं शिक्षा के क्षेत्र में निवेश के इच्छुक निवेशकों के प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा भी मौजूद रहे। प्रतिनिधिमंडल में मासेर ग्रुप के सीईओ प्रतीक सूरी, आर इन्वेस्टमेंट कंपनी के यूके हेड हेमंत मैनी, बिजनेस डेवलपमेंट के वीपी आदित्य विक्रम सोमानी और ग्लोबल मैनेजमेंट कंसल्टेंट उर्वशी सहाय शामिल थे।
मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए बताया कि राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम की सुविधा दी गई है, जिससे लाइसेंस और अन्य औपचारिकताएं शीघ्रता से पूरी हो सकें। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड सरकार ने वन स्टॉप सेवा के जरिए व्यवसायों की स्थापना हेतु सभी स्वीकृतियों की प्रक्रिया को सरल बनाया है, और पर्याप्त लैंड बैंक भी उद्योगों के लिए उपलब्ध है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार निवेशकों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मजबूत नीतिगत ढांचा तैयार कर चुकी है और निवेश के माहौल को बेहतर बनाने के लिए सतत संवाद और समन्वय कायम रखा जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड में स्वास्थ्य और शिक्षा सहित कई क्षेत्रों में निवेश की व्यापक संभावनाएं हैं। सरकार का उद्देश्य इकोलॉजी और इकॉनमी के संतुलन के साथ उद्योगों की स्थापना कर स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना और पलायन को रोकना है।