• October 17, 2025

Khatiima Melaghat Road: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा–मेलाघाट सड़क परियोजना का शिलान्यास किया

 Khatiima Melaghat Road: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा–मेलाघाट सड़क परियोजना का शिलान्यास किया
Sharing Is Caring:

Khatiima Melaghat Road: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा–मेलाघाट सड़क परियोजना का शिलान्यास किया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जनपद ऊधमसिंह नगर के खटीमा–मेलाघाट राज्य मार्ग (राज्य मार्ग संख्या 107) के पुनर्निर्माण कार्यों का विधिवत पूजा-अर्चना कर शिलान्यास किया। यह परियोजना कुल 2,089.74 लाख रुपये  की लागत से तैयार की जाएगी। इस परियोजना के अंतर्गत 11.50 किलोमीटर लंबी सड़क का पुनर्निर्माण, केसी ड्रेनेज सिस्टम की स्थापना, सड़क सुरक्षा के उपाय, रोड साइनएज की व्यवस्था, तथा टीबीएम और बीसी द्वारा सुदृढ़ीकरण कार्य शामिल हैं।

564596261 1120811170221913 7677505104907929666 n

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सड़क केवल खटीमा क्षेत्र के विकास की धुरी नहीं है, बल्कि भारत-नेपाल सीमावर्ती संपर्क का भी एक महत्वपूर्ण मार्ग है। सड़क के सुधार से खटीमा और आसपास के ग्रामीण इलाकों को सुगम यातायात सुविधा मिलेगी और सीमावर्ती व्यापार, पर्यटन तथा शिक्षा से जुड़े अवसरों को नई दिशा मिलेगी।

561107705 1120811266888570 7856901131502609582 n

उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के साथ-साथ भू-कटाव रोकने और स्थानीय जल निकासी व्यवस्था के सुधार पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि सड़क लंबे समय तक टिकाऊ और सुरक्षित बनी रहे। मुख्यमंत्री ने खटीमा को शिक्षा का हब बताते हुए कहा कि यहां से न केवल राज्य बल्कि सीमावर्ती क्षेत्रों के विद्यार्थी भी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

565152488 1120811306888566 5464483378375860230 n

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखण्ड सरकार का लक्ष्य है कि राज्य का हर क्षेत्र सुगम, सशक्त और समृद्ध बने। विकास की हर परियोजना जनता के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है और खटीमा–मेलाघाट सड़क परियोजना भी इसी दृष्टि से मील का पत्थर साबित होगी।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उत्तराखण्ड सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “कनेक्टिविटी ही विकास की रीढ़” के संकल्प को आगे बढ़ा रही है। इसी भावना के अनुरूप राज्य के प्रत्येक क्षेत्र में सड़कों का विस्तार और आधुनिकीकरण तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण के दौरान सभी मार्ग गढ्ढा मुक्त और सुरक्षित बनाए जाएं।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, दायित्वधारी फरजाना बेगम, अनिल कपूर डब्बू, शंकर कोरंगा, पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *