• May 12, 2025

Uttarakhand: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरबंश कपूर मेमोरियल कम्युनिटी हॉल का लोकार्पण किया, विकास कार्यों और सेना के शौर्य पर की बड़ी घोषणाएं

 Uttarakhand: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरबंश कपूर मेमोरियल कम्युनिटी हॉल का लोकार्पण किया, विकास कार्यों और सेना के शौर्य पर की बड़ी घोषणाएं
Sharing Is Caring:

Uttarakhand: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरबंश कपूर मेमोरियल कम्युनिटी हॉल का लोकार्पण किया, विकास कार्यों और सेना के शौर्य पर की बड़ी घोषणाएं

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को गढ़ीकैंट में हरबंश कपूर मेमोरियल कम्युनिटी हॉल का भव्य लोकार्पण किया। यह सामुदायिक भवन ₹12.51 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है और अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। मुख्यमंत्री ने छावनी परिषद कार्यालय के पास आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहा कि इस भवन के निर्माण से स्थानीय जनता को सामाजिक आयोजनों के लिए एक उत्कृष्ट और सुलभ स्थल मिलेगा। उन्होंने एमडीडीए को निर्देश दिए कि सामुदायिक भवन का संचालन ऐसी व्यवस्था के तहत हो ताकि यह आमजन को उचित दरों पर आसानी से उपलब्ध रहे।

मुख्यमंत्री धामी ने स्वर्गीय हरबंस कपूर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन देहरादून और प्रदेश की सेवा में समर्पित कर दिया। उनके सरल और जनप्रिय स्वभाव ने उन्हें हर दिल अज़ीज़ बना दिया था। धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार उनके दिखाए सेवा और विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रही है।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने देश की सेना के अदम्य साहस का उल्लेख करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने दुश्मनों की हर नापाक हरकत का करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में सेना ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में स्थित आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की जा रही है और राष्ट्र प्रथम की नीति पर केंद्र व राज्य सरकारें चल रही हैं। उन्होंने कहा कि सेना का साहस और बलिदान अतुलनीय है और उत्तराखंड की धरती हर समय सैनिकों का सम्मान करती है।
CM Photo 05 Dt 11 May 2025 scaled

मुख्यमंत्री धामी ने राज्य में रोजगार के अवसरों पर बोलते हुए कहा कि बीते तीन वर्षों में 23 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां दी गई हैं और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जिसने समान नागरिक संहिता लागू की है और देवभूमि की सांस्कृतिक पहचान को सुरक्षित रखने के लिए कठोर कदम उठाए गए हैं।

देहरादून के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि लगभग ₹1400 करोड़ की लागत से कई परियोजनाएं चल रही हैं। शहर में ट्रैफिक और पार्किंग की समस्या के स्थायी समाधान के लिए रिस्पना और बिंदाल नदियों के ऊपर एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा। देहरादून को आधुनिक, पर्यावरण संरक्षित और सुविधाओं से भरपूर शहर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने देहरादून-दिल्ली एलिवेटेड रोड और सोंग बांध परियोजना सहित अन्य योजनाओं की भी जानकारी दी।

चारधाम यात्रा की प्रगति पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में तीर्थयात्रा गतिशील है और सरकार श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए पूरी तरह सजग है। हर दिन हजारों की संख्या में देशभर से श्रद्धालु आ रहे हैं और राज्य सरकार ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
CM Photo 03 Dt 11 May 2025 scaled

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कार्यक्रम में कहा कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में प्रदेश में ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं जैसे समान नागरिक संहिता, नकल विरोधी कानून और धर्मांतरण रोकथाम कानून। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के संकल्पों के अनुरूप प्रदेश में जवानों के सम्मान को बढ़ाया गया है और शहीदों के परिजनों को मिलने वाली राशि में भी बढ़ोतरी की गई है।

एमडीडीए के वीसी श्री बंशीधर तिवारी ने जानकारी दी कि हरबंश कपूर मेमोरियल कम्युनिटी हॉल डेढ़ साल में तय समय में पूरा कर लिया गया है और निर्माण के दौरान गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा गया है। तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर अन्य स्थानों पर भी ऐसे भवनों का निर्माण कराया जा रहा है ताकि आमजन को अधिक सुविधा मिल सके।

इस अवसर पर विधायक श्रीमती सविता कपूर, ब्रिगेडियर आर.एस. थापा, महानगर भाजपा अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ अग्रवाल, श्रीमती नेहा जोशी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम ने एक बार फिर प्रदेश के विकास और जनसेवा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को मजबूत किया।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *