• August 28, 2025

Amar Ujala Digital: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया अमर उजाला डिजिटल ऑफिस का उद्घाटन, डिजिटल पत्रकारिता की सराहना

 Amar Ujala Digital: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया अमर उजाला डिजिटल ऑफिस का उद्घाटन, डिजिटल पत्रकारिता की सराहना
Sharing Is Caring:

Amar Ujala Digital: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया अमर उजाला डिजिटल ऑफिस का उद्घाटन, डिजिटल पत्रकारिता की सराहना

देहरादून में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अमर उजाला डिजिटल ऑफिस का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने अमर उजाला समूह को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बदलते दौर में डिजिटल मीडिया त्वरित, सटीक और व्यापक सूचना प्रसारण का सबसे प्रभावी माध्यम बन गया है। उन्होंने इसे लोकतंत्र की मजबूती और जनता तक सही जानकारी पहुँचाने का एक सशक्त जरिया बताया।

539761516 1079885330981164 1460228740189442585 n

मुख्यमंत्री ने कहा कि अमर उजाला जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों द्वारा डिजिटल प्लेटफॉर्म का विस्तार राज्य और देश की जनता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इससे न केवल लोगों को त्वरित समाचार उपलब्ध होंगे, बल्कि समाज में सकारात्मकता और पारदर्शिता को भी बल मिलेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि अमर उजाला डिजिटल प्लेटफॉर्म उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर, सामाजिक उपलब्धियों और विकास कार्यों को व्यापक स्तर पर प्रमुखता से प्रस्तुत करेगा।

धामी ने कार्यालय परिसर का अवलोकन करते हुए डिजिटल न्यूज रूम और अत्याधुनिक तकनीकी सुविधाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पारदर्शिता और जनता के बीच संवाद को बढ़ावा देने के लिए मीडिया संस्थानों के सहयोग को महत्वपूर्ण मानती है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार हर स्तर पर सकारात्मक संवाद और मीडिया सहयोग को प्रोत्साहित करती रहेगी।

उद्घाटन समारोह में अपर सचिव बंशीधर तिवारी, अमर उजाला समूह के वरिष्ठ पदाधिकारी, पत्रकार, तकनीकी टीम के सदस्य और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस मौके पर सभी ने डिजिटल पत्रकारिता को आधुनिक युग की आवश्यकता बताया और इसके माध्यम से जनता को बेहतर जानकारी उपलब्ध कराने की दिशा में अमर उजाला के प्रयासों की सराहना की।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *