Uttarakhand: मुख्यमंत्री धामी ने शहरी विकास की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लोकार्पण, 115 अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर और 15,600 नए आवासों की सौगात

Uttarakhand: मुख्यमंत्री धामी ने शहरी विकास की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लोकार्पण, 115 अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर और 15,600 नए आवासों की सौगात
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सेवक सदन में शहरी विकास से जुड़ी कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का लोकार्पण किया। इस अवसर पर प्रदेश के 52 नगर निकायों में 115 अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर (Urban Health & Wellness Centre) की शुरुआत की गई। इसके साथ ही फेरी व्यवसायियों के लिए वृहत पंजीकरण अभियान और अंगीकार 2.0 का शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत बी.एल.सी. घटक से नवनिर्मित 15,600 आवासों का लोकार्पण भी किया, जिससे शहरी गरीबों को पक्के घर उपलब्ध कराए जाएंगे।
इस अवसर पर स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नगर निकायों को अटल निर्मल नगर पुरस्कार 2025 प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री ने रुद्रपुर नगर निगम को प्रथम, पिथौरागढ़ नगर निगम को द्वितीय तथा कोटद्वार नगर निगम को तृतीय स्थान पर सम्मानित किया। मसूरी नगर पालिका परिषद को प्रथम, डोईवाला नगर पालिका परिषद को द्वितीय और भीमताल को तृतीय पुरस्कार मिला। नगर पंचायत श्रेणी में लालकुआं प्रथम, गुलरभोज द्वितीय और भिकियासैंण तृतीय घोषित हुए। छावनी परिषद श्रेणी में लैंसडौन प्रथम, रानीखेत द्वितीय और रुड़की तृतीय स्थान पर रहे।
मुख्यमंत्री धामी ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को सुदृढ़ बनाने के लिए 244 नए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य, स्वच्छता और आवास के क्षेत्र में ठोस सुधार होंगे और आम नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा।
धामी ने कहा कि इन योजनाओं से प्रदेश के नगर निकायों में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार, शहरी गरीबों को आवास, फेरी व्यवसायियों को संगठित कर उन्हें आजीविका से जोड़ने और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के क्षेत्र में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इन पहलों से उत्तराखंड के नगर निकाय देश के लिए आदर्श प्रस्तुत करेंगे और स्वच्छता सर्वेक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन, अमृत योजना और स्मार्ट सिटी मिशन ने देश के शहरी विकास को नई दिशा दी है। प्रधानमंत्री आवास योजना ने लाखों गरीब परिवारों को अपने पक्के घर दिलाए हैं। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तराखंड सरकार भी राज्य के शहरी विकास को तेज़ी से आगे बढ़ा रही है।
युवाओं के मुद्दे पर बोलते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “हमारे बच्चों की परेशानियों को देखकर और अराजक तत्वों के षड्यंत्र को विफल करने के लिए, मैंने स्वयं युवाओं से मुलाकात कर उन्हें आश्वस्त किया कि सीबीआई जांच कराने के साथ ही उनकी सभी न्यायोचित मांगों को पूरा किया जाएगा। हमारी सरकार ने भर्ती प्रक्रियाओं को पारदर्शी बनाने और नकल माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया है। इसी का परिणाम है कि पिछले 4 वर्षों में राज्य के 25 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी प्राप्त हुई है। हमने 100 से अधिक नकल माफियाओं को सलाखों के पीछे भेजा है।”
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट संदेश दिया, “कुछ लोग कह रहे हैं कि हम युवाओं के आगे झुक गए। मैं साफ कहना चाहता हूं कि युवाओं के हितों की रक्षा के लिए मैं सिर झुका भी सकता हूं और स्वयं को मिटा भी सकता हूं।”
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक उमेश शर्मा, सविता कपूर, मेयर देहरादून सौरभ थपलियाल, विभिन्न नगर निकायों के मेयर, सचिव नितेश कुमार झा और शहरी विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।