• December 3, 2025

Champawat Development Review: मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने चम्पावत में विकास योजनाओं की समीक्षा, “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान का शुभारम्भ

 Champawat Development Review: मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने चम्पावत में विकास योजनाओं की समीक्षा, “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान का शुभारम्भ
Sharing Is Caring:

Champawat Development Review: मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने चम्पावत में विकास योजनाओं की समीक्षा, “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान का शुभारम्भ

मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आज चम्पावत जिले के जिला सभागार में जिले की प्रमुख विकास योजनाओं, जनपदीय नवाचारों, मुख्यमंत्री घोषणाओं तथा केंद्र और राज्य स्तरीय योजनाओं की व्यापक समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और अधिकारियों को पर्यावरणीय संवेदनशीलता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने विभागवार कार्यों की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली और अधिकारियों को समयबद्ध तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने गोल्ज्यू कॉरिडोर, कृषि महाविद्यालय, पैरामेडिकल कॉलेज, छमनिया स्पोर्ट्स महाविद्यालय, यू.यू.एस.डी.ए. पेयजल योजना, एनएच स्वाला सुधार योजना सहित अन्य प्रमुख परियोजनाओं की समीक्षा की और कार्यों में तेजी लाने पर जोर दिया।

592884516 1158366216466408 5151940997695691972 n 1

बैठक से पूर्व मुख्य सचिव ने कलेक्ट्रेट परिसर में लगे विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रदर्शित नवाचारों, उत्पादों और विभागीय उपलब्धियों की जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिए कि इन नवाचारों को और अधिक व्यापक रूप से लागू किया जाए तथा प्रोत्साहित किया जाए। इस अवसर पर उन्होंने जिला सभागार में “आदर्श चम्पावत” लोगो का भी अनावरण किया। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने इस अवसर पर जिले में चल रहे नवाचारों जैसे ज्ञान केंद्र लाइब्रेरी, ज्ञान सेतु पुल, Computer on Wheels और Pirul Briquetting Unit की विस्तृत जानकारी दी।

मुख्य सचिव ने पंचेश्वर क्षेत्र में एंग्लिंग पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वार्षिक एंगलर्स मीट आयोजित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने चम्पावत–लोहाघाट मास्टर प्लान की समीक्षा करते हुए कहा कि भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सभी महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं, विशेषकर रेलवे विस्तार, को मास्टर प्लान में सम्मिलित किया जाए।

उन्होंने अधिकारियों को पूंजीगत व्यय बढ़ाने, कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग करने और कार्य योजना के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने जनता की शिकायतों और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के प्रकरणों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया।

बैठक में कुमाऊं मंडलायुक्त दीपक रावत, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती, अपर जिलाधिकारी कृष्णनाथ गोस्वामी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। इस समीक्षा बैठक का उद्देश्य चम्पावत जिले में विकास कार्यों की गति और गुणवत्ता को बढ़ाना तथा नवाचारों और पर्यावरण संरक्षण के माध्यम से समग्र विकास को सुदृढ़ करना था।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *