Bitter Gourd Farming: भारी बारिश के बावजूद पटमदा के किसानों ने करेला की बंपर खेती से कमाए लाखों
Bitter Gourd Farming: भारी बारिश के बावजूद पटमदा के किसानों ने करेला की बंपर खेती से कमाए लाखों
जमशेदपुर के पास स्थित पटमदा में इस बार किसानों ने भारी बारिश के बावजूद करेला की खेती कर मिसाल पेश की है। स्थानीय किसान झूलन गोराई और अन्य किसानों ने नई तकनीक का इस्तेमाल करते हुए दो से तीन एकड़ में करेला की बुवाई की। फसल की पैदावार इतनी शानदार रही कि वे हर दो दिन में 10-15 क्विंटल करेला बेचकर लाखों रुपये कमा रहे हैं।
किसानों ने बताया कि शुरुआत में भारी बारिश और फसल के नष्ट होने के डर के बावजूद उन्होंने रिस्क लिया और अपने खेतों में करेला बोया। पहले झूलन गोराई ने अपने दो एकड़ खेत में करेला लगाया, इसके बाद अन्य किसान सुनील गोराई, रमन गोरी और कई अन्य ने भी अपने खेतों में बीज बो दिए।
किसानों के अनुसार इस बार इतनी बारिश हुई कि फसल नष्ट होने का डर लगातार बना रहा, लेकिन ईश्वर ने साथ दिया और करेला की बंपर पैदावार हुई। यहां के करेले की बाजार कीमत 40 रुपये प्रति किलो है। इस हिसाब से किसान हर दो दिन में भारी मात्रा में करेला बेचकर लाखों रुपये कमा रहे हैं। झूलन गोराई ने बताया कि उन्होंने चार लाख रुपये की लागत से पौधे लगाए थे और अब तक 10 लाख से अधिक की कमाई कर चुके हैं।
पटमदा इलाके में इस बार हुई भारी बारिश के बावजूद किसानों ने नई तकनीक अपनाकर खेती की। झूलन गोराई ने कहा कि दो एकड़ में करेला की खेती से उन्हें अब तक 8 से 10 लाख रुपये की आमदनी हुई है। वहीं, युधिष्ठिर महतो ने बताया कि उनके तीन एकड़ खेतों में भी करेला की पैदावार अच्छी रही और वे रोजाना 10 से 15 क्विंटल करेला बाजार में बेचकर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। किसानों की मेहनत और नई तकनीक ने इस क्षेत्र में खेती को लाभदायक और प्रेरणादायक बना दिया है।