Bill Lao Inaam Pao: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्थापना रजत जयंती पर ‘बिल लाओ, ईनाम पाओ’ मेगा लकी ड्रॉ निकाला
 
            
      Bill Lao Inaam Pao: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्थापना रजत जयंती पर ‘बिल लाओ, ईनाम पाओ’ मेगा लकी ड्रॉ निकाला
राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में आयोजित विशेष कार्यक्रम में ‘बिल लाओ, ईनाम पाओ’ योजना के तहत मेगा लकी ड्रॉ का शुभारंभ किया। राज्य कर विभाग, उत्तराखंड द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 1,888 विजेताओं के नाम घोषित किए गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना राज्य की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने के साथ जनभागीदारी और पारदर्शिता को भी मजबूत बना रही है।

मेगा ड्रॉ में नैनीताल की सोनिया और टिहरी के जसपाल रावत ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए एक-एक इलेक्ट्रिक कार जीती। मुख्यमंत्री धामी ने दोनों विजेताओं से फोन पर बातचीत कर उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘बिल लाओ, ईनाम पाओ’ योजना आगे भी जारी रहेगी और राज्य में कर अनुपालन की संस्कृति को सशक्त बनाएगी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 में शुरू हुई इस योजना के तहत अब तक 6 लाख 50 हजार बिल अपलोड किए गए हैं, जिनसे 263 करोड़ रुपये का लेनदेन दर्ज हुआ। इस नवाचार ने न केवल जनता को कर प्रणाली से जोड़ा है, बल्कि व्यापारी वर्ग में ईमानदार व्यापार की भावना को भी प्रोत्साहित किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना ने राजस्व संग्रहण को नई ऊर्जा दी है। सरकार निरंतर इस दिशा में काम कर रही है कि व्यापार तंत्र अधिक पारदर्शी, कुशल और डिजिटल हो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में व्यापार और उद्यमिता को नया विश्वास मिला है। आज व्यापारी वर्ग भ्रष्टाचार और भय से मुक्त वातावरण में अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तराखंड में “ईज ऑफ डूइंग बिजनेस” और “वार्षिक व्यापार सुधार कार्य योजना” के तहत निवेश और रोजगार के नए अवसर सृजित किए जा रहे हैं। राज्य सरकार वित्तीय प्रबंधन में नवाचार, संसाधनों के विवेकपूर्ण उपयोग और राजस्व वृद्धि को लेकर लगातार प्रयासरत है।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे हर खरीदारी पर बिल अवश्य लें और कर व्यवस्था में पारदर्शिता लाने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि जब उपभोक्ता बिल मांगेंगे तो व्यापारी वर्ग भी पारदर्शिता बरतेगा, जिससे राज्य के विकास में जनसहयोग और बढ़ेगा।
मेगा लकी ड्रॉ में 2 विजेताओं ने इलेक्ट्रिक कार, 16 ने कार, 20 ने ई-स्कूटर, 50 ने मोटरसाइकिल, 100 ने लैपटॉप, 200 ने स्मार्ट टीवी, 500 ने टैब और 1000 विजेताओं ने माइक्रोवेव समेत अन्य आकर्षक पुरस्कार जीते।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सचिव वित्त दिलीप जावलकर, आयुक्त राज्य कर सोनिका, अपर सचिव नवनीत पांडेय, अपर सचिव मनमोहन मैनाली, उद्योग-व्यापार समूह के पंकज गुप्ता, राजीव अग्रवाल, सुनील मैसन, चार्टर्ड एकाउंटेंट रवि माहेश्वरी, संजीव गोयल, टैक्स बार एसोसिएशन के सुमित ग्रोवर और योगेश चोपड़ा सहित राज्य कर विभाग के कई अधिकारी उपस्थित थे।
 
                      
                     