• January 26, 2026

राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बिजनौर की DM जसजीत कौर को राष्ट्रीय पुरस्कार से किया सम्मानित

 राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बिजनौर की DM जसजीत कौर को राष्ट्रीय पुरस्कार से किया सम्मानित

राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बिजनौर की DM जसजीत कौर को राष्ट्रीय पुरस्कार से किया सम्मानित

Sharing Is Caring:

बिजनौर, 25 जनवरी 2026 :
श्रीमती जसजीत कौर, जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, बिजनौर को आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति महोदया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण श्रेणी में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को त्रुटिरहित ढंग से संपन्न कराने हेतु एक सुदृढ़, चुस्त एवं प्रभावी प्रशिक्षण तथा क्षमता-निर्माण ढांचा विकसित किया गया। इसके अंतर्गत विभिन्न विभागों के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए कार्य किया गया।

उन्होंने बताया कि सुपरवाइज़र एवं बूथ लेवल अधिकारियों को पूरी दक्षता के साथ चरणबद्ध प्रशिक्षण प्रदान किया गया तथा उनकी समस्याओं एवं शंकाओं का समय रहते सक्षम स्तर पर समाधान सुनिश्चित किया गया, जिससे फील्ड कार्य के दौरान किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो। सभी कार्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों के अनुरूप संपन्न कराए गए।

उन्होंने यह भी बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण के कार्य को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने हेतु राजनीतिक दलों से निरंतर संवाद स्थापित किया गया तथा उनके साथ नियमित बैठकों का आयोजन किया गया।

मानव संसाधन क्षमता में किए गए इस केंद्रित निवेश के परिणामस्वरूप सभी कार्य टीम भावना के साथ संपन्न हुए, जिससे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं विश्वसनीयता स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई।

Sharing Is Caring:

News Desk

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *