Mahila Samriddhi Yojana: दिल्ली में ‘महिला समृद्धि योजना’ पर बड़ा ऐलान, बजट के बाद लागू होगी योजना

Mahila Samriddhi Yojana: दिल्ली में ‘महिला समृद्धि योजना’ पर बड़ा ऐलान, बजट के बाद लागू होगी योजना
दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी द्वारा महिलाओं के लिए किए गए 2,500 रुपये प्रति माह आर्थिक सहयोग के वादे को जल्द ही अमलीजामा पहनाया जाएगा। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने गुरुवार को जानकारी दी कि ‘महिला समृद्धि योजना’ को बजट पारित होने के बाद लागू किया जाएगा।
सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल भली-भांति जानते हैं कि बीजेपी सरकार 2025-26 के बजट में इस योजना को लागू करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने दावा किया कि योजना लागू होने के बाद आम आदमी पार्टी के लिए पंजाब की महिलाओं को गुमराह करना असंभव हो जाएगा।
गौरतलब है कि पिछले महीने दिल्ली में बीजेपी सरकार बनने के बाद से ही आम आदमी पार्टी इस योजना को लागू करने में देरी को लेकर सरकार पर निशाना साध रही थी। विपक्ष का कहना है कि चुनाव के दौरान महिलाओं से किए गए वादों को जल्द पूरा किया जाए।
बीजेपी के अनुसार, ‘महिला समृद्धि योजना’ के तहत राष्ट्रीय राजधानी की महिलाओं को वित्तीय सहायता दी जाएगी, जिससे वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकेंगी। हालांकि, योजना का औपचारिक कार्यान्वयन विधानसभा में बजट पारित होने के बाद ही संभव हो पाएगा। पार्टी का मानना है कि यह योजना महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।