• April 4, 2025

Delhi: दिल्ली में 5 अप्रैल से शुरू होगी आयुष्मान भारत योजना, गरीब परिवारों को मिलेगा लाभ

 Delhi: दिल्ली में 5 अप्रैल से शुरू होगी आयुष्मान भारत योजना, गरीब परिवारों को मिलेगा लाभ
Sharing Is Caring:

Delhi: दिल्ली में 5 अप्रैल से शुरू होगी आयुष्मान भारत योजना, गरीब परिवारों को मिलेगा लाभ

दिल्ली सरकार 5 अप्रैल से आयुष्मान भारत योजना लागू करने जा रही है, जिससे शहर के सबसे गरीब और जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा। इस योजना का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने बताया कि 10 अप्रैल तक एक लाख लोगों को इस योजना से जोड़ा जाएगा, जिससे राजधानी की स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा सुधार होगा।

इस योजना के तहत सबसे पहले उन परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी, जो अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) के अंतर्गत आते हैं। सरकार का मानना है कि ये परिवार समाज के सबसे गरीब वर्ग में आते हैं और इन्हें सबसे पहले स्वास्थ्य सुविधाओं की जरूरत है। योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए सरकार ने केंद्र के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके बाद इसे तेजी से लागू किया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने बताया कि इस योजना के माध्यम से दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी। मरीजों को प्राथमिक देखभाल की बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी और सरकारी अस्पतालों में इलाज की गुणवत्ता में सुधार होगा। इसके अलावा, योजना के तहत मरीजों के स्वास्थ्य रिकॉर्ड को डिजिटल रूप में सुरक्षित रखा जाएगा, जिससे उनके उपचार की निगरानी और प्रबंधन आसान होगा।

योजना के पहले चरण में एएवाई और अन्य प्राथमिकता प्राप्त परिवारों को स्वास्थ्य कार्ड जारी किए जाएंगे। इन कार्डों के माध्यम से वे सूचीबद्ध अस्पतालों में मुफ्त उपचार प्राप्त कर सकेंगे। बाद में इस योजना का दायरा बढ़ाया जाएगा, जिससे और अधिक जरूरतमंद लोग इसका लाभ उठा सकें।

अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) की शुरुआत वर्ष 2000 में की गई थी, जिसके तहत देश के सबसे गरीब परिवारों को रियायती दरों पर खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाता है। इसमें 35 किलोग्राम चावल और गेहूं बेहद कम कीमत (चावल 3 रुपये प्रति किलो और गेहूं 2 रुपये प्रति किलो) पर दिया जाता है। अब इसी वर्ग के लोगों को प्राथमिकता देते हुए उन्हें आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

आयुष्मान भारत योजना केंद्र सरकार की एक प्रमुख स्वास्थ्य योजना है, जिसे राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 के तहत शुरू किया गया था। हालांकि, अब तक इसे दिल्ली में लागू नहीं किया गया था। इस योजना के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर, क्रिटिकल केयर ब्लॉक, एकीकृत डायग्नोस्टिक सेवाएं, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) और राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन जैसी सुविधाएं शामिल हैं।

दिल्ली सरकार के इस फैसले से गरीब परिवारों को न केवल बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी, बल्कि उनकी आर्थिक स्थिति पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार, सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि योजना का लाभ सही लोगों तक पहुंचे और उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। सरकार जमीनी स्तर पर इस योजना को प्रभावी बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *