• August 24, 2025

Asian Open Skating 2025: एशियन ओपन शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग ट्रॉफी 2025 का भव्य समापन, थाईलैंड विजेता घोषित

 Asian Open Skating 2025: एशियन ओपन शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग ट्रॉफी 2025 का भव्य समापन, थाईलैंड विजेता घोषित
Sharing Is Caring:

Asian Open Skating 2025: एशियन ओपन शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग ट्रॉफी 2025 का भव्य समापन, थाईलैंड विजेता घोषित

देहरादून के हिमाद्री आइस रिंक रजत जयंती खेल परिसर रायपुर में आयोजित एशियन ओपन शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग ट्रॉफी-2025 का समापन शनिवार को हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया और थाईलैंड को विजेता ट्रॉफी प्रदान की।

मुख्यमंत्री ने देश-विदेश से आए खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह गर्व का क्षण है कि भारत में पहली बार शीतकालीन खेलों की इस प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी देवभूमि उत्तराखण्ड को मिली है। इस प्रतियोगिता में एशिया के 11 देशों से 200 से अधिक खिलाड़ियों ने नौ प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित किया।

538341588 1076630167973347 921053218912612929 n e1755962389773

 

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों ने भी उत्कृष्ट कौशल का प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण पदक समेत कई अन्य पदक जीते हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि यह आयोजन भारत में शीतकालीन खेलों के नए युग की शुरुआत बनेगा और खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर बेहतर प्रदर्शन की प्रेरणा देगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेलो इंडिया और फिट इंडिया मूवमेंट जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से देश में खेल संस्कृति को प्रोत्साहित कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में भारत खेलों के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छू रहा है। इसी दिशा में उत्तराखण्ड सरकार भी प्रदेश में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार प्रयासरत है।

मुख्यमंत्री ने याद दिलाया कि इस वर्ष उत्तराखण्ड ने 38वें राष्ट्रीय खेलों की सफल मेजबानी की थी, जहां राज्य के खिलाड़ियों ने 103 पदक जीतकर पहली बार 7वां स्थान हासिल किया। यह उपलब्धि राज्य के खेल इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है।

537164652 1076630187973345 4405499835077033741 n

 

उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड में 517 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक स्टेडियम और 100 करोड़ रुपये की लागत से अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेल उपकरण लाकर विश्वस्तरीय खेल ढांचा विकसित किया गया है। इसके चलते उत्तराखण्ड अब केवल राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजनों के लिए भी प्रमुख स्थान बन रहा है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि देवभूमि को खेल भूमि के रूप में स्थापित करने की दिशा में हिमाद्रि आइस रिंक का जीर्णोद्धार कर खिलाड़ियों को समर्पित किया गया है। यह देश की एकमात्र ओलिंपिक मानक की आइस रिंक है, जिसमें खिलाड़ियों के प्रशिक्षण और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। 14 वर्षों बाद इस रिंक पर अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन होना पूरे देश के लिए गौरव का विषय है।

इस अवसर पर विशेष सचिव अमित सिन्हा, आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अमिताभ शर्मा, एशियन स्केटिंग यूनियन और उत्तराखण्ड आइस स्केटिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी, आयोजक मंडल, खेल विभाग के अधिकारी, खिलाड़ी, प्रशिक्षक और बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *