• November 13, 2025

Uttarakhand Igas Festival: लोकपर्व इगास पर कलाकारों की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात, उत्तराखंड की संस्कृति और परंपरा को मिला नया आयाम

 Uttarakhand Igas Festival: लोकपर्व इगास पर कलाकारों की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात, उत्तराखंड की संस्कृति और परंपरा को मिला नया आयाम
Sharing Is Caring:

Uttarakhand Igas Festival: लोकपर्व इगास पर कलाकारों की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात, उत्तराखंड की संस्कृति और परंपरा को मिला नया आयाम

उत्तराखंड के पारंपरिक लोक पर्व इगास के शुभ अवसर पर आज देहरादून में एक विशेष और भावनात्मक दृश्य देखने को मिला। देशभर से आए जाने-माने फिल्म और कॉमेडी कलाकारों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को नमन किया। यह भेंट राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कला उत्सवों की श्रृंखला के अंतर्गत हुई, जहां उत्तराखंड की परंपरा, लोकसंस्कृति और कलाओं का उत्सवपूर्ण संगम देखने को मिला।

CM Photo 27 dt. 01 November 2025

 

मुख्यमंत्री धामी ने सभी कलाकारों का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें उत्तराखंड की सांस्कृतिक आत्मा का प्रतिनिधि बताया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य उत्तराखंड की लोक संस्कृति को न केवल संरक्षित करना है बल्कि उसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाना भी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहरें हमारी पहचान हैं और इगास जैसे लोक पर्व हमारी सामाजिक एकता और लोक आस्था का प्रतीक हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से राज्य के युवाओं को अपनी जड़ों से जुड़ने और परंपराओं को नए रूप में आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है।

CM Photo 29 dt. 01 November 2025

धामी ने कहा कि “कला और संस्कृति किसी राज्य की आत्मा होती है, और कलाकार वे दीपक हैं जो इस आत्मा को रोशनी देते हैं।” उन्होंने हास्य और मनोरंजन की कला को समाज में सकारात्मकता और सौहार्द फैलाने का सशक्त माध्यम बताया। मुलाकात के दौरान हास्य जगत के लोकप्रिय कलाकार कृष्णा अभिषेक, हेमंत पांडे, हिमानी शिवपुरी सहित कई अन्य प्रतिष्ठित कलाकार उपस्थित रहे। इन कलाकारों ने मुख्यमंत्री के साथ उत्तराखंड की सांस्कृतिक विविधता, लोक गीतों, नृत्य परंपराओं और राज्य की नैसर्गिक सुंदरता पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि देवभूमि की शुद्धता और यहां के लोगों का स्नेह उन्हें गहराई से छू गया है। कलाकारों ने यह भी कहा कि उत्तराखंड की धरती न केवल प्रेरणा देती है, बल्कि सृजन की ऊर्जा भी प्रदान करती है। मुख्यमंत्री ने सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और राज्य की सांस्कृतिक यात्रा में उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

CM Photo 28 dt. 01 November 2025

 

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड आने वाले वर्षों में कला, संस्कृति और पर्यटन का केंद्र बनेगा, जहां परंपरा और आधुनिकता का संतुलन देखने को मिलेगा। कलाकारों ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि वे अपने मंचों और रचनात्मक कार्यों के माध्यम से उत्तराखंड की संस्कृति को देशभर में प्रसारित करेंगे।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *