ANTF की समीक्षा बैठक में DGP अशोक कुमार की दो टूक, कहा कार्रवाई नहीं करने पर नपेंगे थाना-चौकी प्रभारी’
डीजीपी अशोक कुमार ने परिक्षेत्र, जनपद प्रभारियों और क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. डीजीपी ने कहा कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की मासिक समीक्षा होगी. साथ ही थाना और चौकी क्षेत्र में ड्रग्स की बिक्री के स्रोतों पर कार्रवाई नहीं करने वाले थाना और चौकी प्रभारी निलंबित होंगे.
बैठक में डीजीपी ने कहा कि थाना स्तर पर मादक पदार्थों की रोकथाम करना थानाध्यक्ष की नैतिक जिम्मदारी है. यदि राज्य स्तर की टास्क फोर्स किसी थाने क्षेत्र पर जाकर ड्रग्स पकडती है, तो संबंधित थाना प्रभारी की भी जवाबदेही तय की जाएगी. जिला स्तरीय टास्क फोर्स में कर्मठ, लगनशील, कार्यों के प्रति समर्पित पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाए.