Anand Bardhan Uttarakhand: मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने जिलाधिकारियों संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिए निर्देश, नागरिक सेवाओं, विवाह पंजीकरण और स्वास्थ्य अवसंरचना पर फोकस
देहरादून, 4 जुलाई 2025 उत्तराखंड के मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन ने शुक्रवार को सचिवालय से प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न नागरिक सेवाओं और प्रशासनिक विषयों की समीक्षा की। इस समीक्षा बैठक में उन्होंने जिलेवार समस्याओं, विकास कार्यों, समान नागरिक संहिता (UCC) रजिस्ट्रेशन, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (PM-ABHIM) और फील्ड निरीक्षण जैसी अहम बातों पर निर्देश जारी किए।
मुख्य सचिव ने कहा कि जिलाधिकारी आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनें और समयबद्ध तरीके से उनका समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने विद्युत, पेयजल और अन्य जनसेवा से जुड़े विभागों को विशेष रूप से निर्देशित किया कि वे फील्ड में जाकर अपनी सेवाओं का आकलन करें और जमीनी हकीकत के अनुसार मरम्मत कार्य और व्यवस्थाएं तुरंत पूरी करें।
श्री बर्द्धन ने सख्त लहजे में कहा कि टेढ़े बिजली के खंभे, लटके हुए बिजली के तार और टूटी पाइपलाइनों जैसी समस्याएं जनता की सुरक्षा और सुविधा दोनों से जुड़ी हैं। इनका समाधान तत्काल किया जाना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक अधिकारी फील्ड में नहीं उतरते, तब तक वे आमजन की वास्तविक समस्याओं से अवगत नहीं हो सकते। इसी कारण सभी जिलाधिकारियों और विभागीय अधिकारियों को फील्ड विज़िट नियमित रूप से करने के आदेश दिए गए हैं।
इस दौरान मुख्य सचिव ने प्रदेश में समान नागरिक संहिता के तहत विवाह पंजीकरण की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि आमजन को अपने विवाह का पंजीकरण कराने के लिए प्रेरित किया जाए और इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि जिन मामलों में विवाह के समय दंपत्ति नाबालिग थे लेकिन अब वे बालिग हो चुके हैं, उन विवाहों का पंजीकरण रोका न जाए। ऐसे मामलों में बिना देरी के रजिस्ट्रेशन स्वीकार किया जाए।
मुख्य सचिव ने खास तौर पर मैदानों में विशेष पंजीकरण अभियान चलाए जाने की आवश्यकता जताई ताकि बड़ी संख्या में लोग इस प्रक्रिया से जुड़ें और विधिक रूप से संरक्षित हो सकें।
आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के अंतर्गत जिलावार कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने प्रत्येक जिले से ब्लॉक स्तर की सार्वजनिक स्वास्थ्य इकाइयों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिन ब्लॉकों में निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, वहां जरूरी चिकित्सा उपकरण और स्टाफ की उपलब्धता जल्द सुनिश्चित की जाए ताकि सेवाएं प्रारंभ की जा सकें।
इस अहम बैठक में सचिव श्री शैलेश बगौली, श्री चंद्रेश कुमार यादव, श्री विनोद कुमार सुमन, अपर सचिव श्रीमती रंजना राजगुरू, श्री विजय कुमार जोगदंडे, श्री मनुज गोयल और अपर सचिव गृह श्रीमती निवेदिता कुकरेती सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्य सचिव के निर्देशों से स्पष्ट है कि राज्य सरकार फील्ड प्रशासन की सक्रियता, नागरिक सेवा व्यवस्था की गुणवत्ता और स्वास्थ्य ढांचे की मजबूती को लेकर गंभीर है। आने वाले दिनों में जनता को इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं।