• October 26, 2025

Anand Bardhan Kedarnath visit: मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया, 2026 यात्रा सत्र की तैयारी के निर्देश

 Anand Bardhan Kedarnath visit: मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया, 2026 यात्रा सत्र की तैयारी के निर्देश
Sharing Is Caring:

Anand Bardhan Kedarnath visit: मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया, 2026 यात्रा सत्र की तैयारी के निर्देश

रुद्रप्रयाग। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आज पवित्र केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदारनाथ के दर्शन किए और धाम परिसर में जारी पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों का विस्तृत स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न चरणों में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता और निष्पादन की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य उच्च गुणवत्ता, सौंदर्य और धार्मिक आस्था के अनुरूप पूरे किए जाएं, ताकि केदारनाथ धाम अपनी दिव्यता और पवित्रता के साथ और अधिक आकर्षक बने।

मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग प्रतीक जैन से धाम क्षेत्र में चल रहे सभी निर्माण कार्यों की जानकारी प्राप्त की और कहा कि आगामी सर्दियों को ध्यान में रखते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि 23 अक्टूबर को कपाट बंद होने के बाद धाम क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था, निर्माण सामग्री के संरक्षण और बर्फबारी की स्थिति में कार्यों के रखरखाव के लिए पूरी तैयारी रखी जाए।

568037596 1125894399713590 8553357647782615606 n

 

आनंद बर्द्धन ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि अगले वर्ष के यात्रा सत्र 2026 की तैयारियां अभी से प्रारंभ कर दी जाएं, ताकि आगामी यात्रा अवधि में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं और सुरक्षित अनुभव मिल सके। उन्होंने कहा कि केदारनाथ यात्रा देश और दुनिया भर के श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़ी है, इसलिए व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए।

जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि यात्रा से जुड़े सभी विभाग आपसी समन्वय और सहयोग से कार्य कर रहे हैं, जिससे पुनर्निर्माण कार्य योजनाबद्ध और समयबद्ध तरीके से आगे बढ़ रहे हैं। मुख्य सचिव ने धाम में चल रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि केदारनाथ धाम आज पूरे देश में पुनर्निर्माण और पुनर्जागरण का प्रतीक बन चुका है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य केवल भौतिक निर्माण करना नहीं है, बल्कि श्रद्धा, सुविधा और सौंदर्य का संतुलित संगम तैयार करना है, जिससे हर आने वाले यात्री को एक दिव्य और आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त हो।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग प्रतीक जैन, पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे, मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय थपलियाल, उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल शुक्ला, अधिशासी अभियंता डी.डी.एम. विनय झिंकवाण, ए.आर.टी.ओ. रुद्रप्रयाग धर्मेंद्र सिंह बिष्ट और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *