• July 31, 2025

Akanksha Haat Haridwar: हरिद्वार में आकांक्षा हाट, महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रभावशाली पहल

 Akanksha Haat Haridwar: हरिद्वार में आकांक्षा हाट, महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रभावशाली पहल
Sharing Is Caring:

Akanksha Haat Haridwar: हरिद्वार में आकांक्षा हाट, महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रभावशाली पहल

नीति आयोग के 6-दिवसीय ‘संपूर्णता अभियान’ के तहत हरिद्वार में महिला सशक्तिकरण को केंद्र में रखते हुए ‘आकांक्षा हाट’ का भव्य आयोजन किया गया है। इसका उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों (SHGs) से जुड़ी महिलाओं को एक मंच प्रदान करना है, जहाँ वे अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर सकें और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें।

मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती आकांक्षा कोंडे ने हाट का अवलोकन करते हुए महिला उद्यमियों से मुलाकात की और उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने महिलाओं को बेहतर ब्रांडिंग, आकर्षक पैकेजिंग और गुणवत्तापूर्ण प्रस्तुति के लिए मार्गदर्शन दिया, जिससे उनके उत्पाद बाज़ार में अधिक प्रतिस्पर्धी बन सकें।

IMG 20250729 WA0171 3 11zon

हर की पौड़ी स्थित सीसीआर टावर के सामने 2 अगस्त 2025 तक चलने वाला यह हाट, स्थानीय महिलाओं के हुनर और परिश्रम का सशक्त उदाहरण बनकर उभर रहा है। आयोजन के दूसरे दिन हाट में डेयरी उत्पाद, हस्तनिर्मित जूट बैग, लिप्पन आर्ट, राखियाँ, शुद्ध शहद, हस्तनिर्मित वस्त्र, सिंघाड़े के आटे से बने बिस्कुट जैसे विविध उत्पादों ने आगंतुकों को खासा आकर्षित किया। कुल 8 स्टॉलों पर अच्छी बिक्री हुई, जो महिला उद्यमिता को मिल रहे जनसमर्थन का प्रमाण है।

IMG 20250729 WA0169 1 11zon

इस अवसर पर श्रीमती कोंडे ने कहा, “यह प्रयास न केवल महिलाओं की आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा, बल्कि उनके आत्मविश्वास और सामाजिक भागीदारी को भी नई ऊँचाई देगा।” उन्होंने उत्पादों की सराहना करते हुए सभी महिला उद्यमियों को शुभकामनाएँ दीं।

IMG 20250729 WA0170 2 11zon

जिला प्रशासन, नीति आयोग और ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के संयुक्त सहयोग से आयोजित यह हाट, ग्रामीण महिलाओं को एक सशक्त विपणन मंच देकर उनके उत्पादों को व्यापक बाजार में पहुँचाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रहा है।

ग्राहकों की राय जानने और संवाद कायम करने के लिए “हुनर की छाप” नामक हैंड पेंटेड फीडबैक बोर्ड की भी व्यवस्था की गई है, जहाँ ग्राहक अपने अनुभव सीधे साझा कर सकते हैं।

IMG 20250729 WA0173 5 11zon

इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री कैलाश नाथ तिवारी, जिला विकास अधिकारी श्री वेदप्रकाश, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री अतुल प्रताप सिंह, सहायक परियोजना निदेशक सुश्री नलिनीत घिल्डियाल, जिला परियोजना प्रबंधक श्री संजय सक्सेना समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने उत्पादों की गुणवत्ता की सराहना करते हुए हाट को महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रभावशाली प्रयास बताया।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *