NEP 2020: उत्तराखंड के 73 विद्यार्थी बने एनईपी सारथी, 10 विश्वविद्यालयों से चयनित
NEP 2020: उत्तराखंड के 73 विद्यार्थी बने एनईपी सारथी, 10 विश्वविद्यालयों से चयनित
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी-2020) के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने एनईपी सारथी कार्यक्रम शुरू किया है। इस कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड के 73 विद्यार्थियों को एनईपी अंबेसडर के रूप में नामित किया गया है। ये विद्यार्थी अपने-अपने संस्थानों और क्षेत्रों में नीति के प्रावधानों की जानकारी देंगे और छात्रों एवं शिक्षकों में उत्पन्न उलझनों को दूर करेंगे। इस सूची में उत्तराखंड के 10 विश्वविद्यालय शामिल हैं, जिनमें एक केंद्रीय विश्वविद्यालय, एक डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय, एक राज्य विश्वविद्यालय और सात निजी विश्वविद्यालय शामिल हैं। इसके अलावा, एक निजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं को भी एनईपी सारथी बनाया गया है।
एनईपी-2020 में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को मुख्य लक्ष्य बनाया गया है, जिसमें केवल किताबी ज्ञान नहीं बल्कि कौशल विकास और व्यावहारिक शिक्षा को भी महत्व दिया गया है। हालांकि, विद्यार्थियों और प्राध्यापकों के बीच नीति के कई प्रावधानों को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई थी। इसी को ध्यान में रखते हुए यूजीसी ने स्टूडेंट्स एंबेसडर फार एकेडमिक रिफॉर्म्स इन ट्रांसफोर्मिंग हायर एजुकेशन इन इंडिया (सारथी) कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम के तहत देशभर के 402 संस्थानों से लगभग 2374 विद्यार्थियों को एनईपी सारथी के रूप में चुना गया है।
अंबेसडर बनाए गए छात्र-छात्राएं अपने संस्थानों और आसपास के क्षेत्रों में एनईपी की जानकारी साझा करेंगे, विद्यार्थियों को नीति के लाभ और प्रावधानों से अवगत कराएंगे। हालांकि, प्रदेश में कुल 11 राज्य विश्वविद्यालय हैं, लेकिन केवल एक विश्वविद्यालय का ही प्रतिनिधित्व सूची में होना सवाल खड़ा करता है। यूजीसी की यह पहल शिक्षा नीति के प्रति जागरूकता बढ़ाने और छात्रों को जानकारीपूर्ण बनाने में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।