• October 28, 2025

Public Awareness Stall: देहरादून विरासत मेले में सूचना एवं लोक संपर्क विभाग का स्टॉल बना आकर्षण केंद्र

 Public Awareness Stall: देहरादून विरासत मेले में सूचना एवं लोक संपर्क विभाग का स्टॉल बना आकर्षण केंद्र
Sharing Is Caring:

Public Awareness Stall: देहरादून विरासत मेले में सूचना एवं लोक संपर्क विभाग का स्टॉल बना आकर्षण केंद्र

देहरादून में आयोजित प्रसिद्ध विरासत मेले में इस बार सूचना एवं लोक संपर्क विभाग का स्टॉल लोगों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। स्टॉल पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, विद्यार्थी और युवा पहुंचकर राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। विभाग द्वारा इस स्टॉल पर केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई है। डिजिटल स्क्रीन, पोस्टर, वीडियो और इंटरेक्टिव डिस्प्ले के माध्यम से आगंतुक योजनाओं के लाभ, उद्देश्य और आवेदन प्रक्रिया के बारे में सरल और रोचक तरीके से जानकारी ले रहे हैं।

565343175 1122710926698604 9186681129547181152 n

 

युवा विशेष रूप से इस स्टॉल पर प्रदर्शित जानकारियों से काफी उत्साहित दिखे। कई युवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तस्वीरों और वीडियो के साथ सेल्फी लेते नजर आए। आगंतुकों ने कहा कि इस तरह के स्टॉल न केवल जानकारीपूर्ण हैं, बल्कि प्रेरणादायक भी हैं, क्योंकि इससे सरकार की उपलब्धियों और जनहित में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी सीधे जनता तक पहुँचती है।

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग की इस पहल की आगंतुकों द्वारा खूब सराहना की जा रही है। विरासत मेले में लगाए गए ऐसे जन-जागरूकता स्टॉल सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुँचाने का एक प्रभावी माध्यम बन चुके हैं। यह स्टॉल न केवल सूचना प्रसार का सशक्त मंच है, बल्कि युवाओं के लिए आकर्षण और प्रेरणा का केंद्र भी बना हुआ है।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *