• October 14, 2025

Jharkhand Free Coaching: राज्य के मेधावी आदिवासी विद्यार्थियों को अब नि:शुल्क मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी का मिलेगा अवसर

 Jharkhand Free Coaching: राज्य के मेधावी आदिवासी विद्यार्थियों को अब नि:शुल्क मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी का मिलेगा अवसर
Sharing Is Caring:

सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय
विज्ञप्ति संख्या- 188/2025

Jharkhand Free Coaching: राज्य के मेधावी आदिवासी विद्यार्थियों को अब नि:शुल्क मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी का मिलेगा अवसर

श्री चमरा लिंडा, कल्याण मंत्री

झारखंड सरकार ने अनुसूचित जनजाति वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों के लिए एक ऐतिहासिक पहल शुरू की है। कोटा के प्रतिष्ठित मोशन एजुकेशन संस्थान के सहयोग से अब झारखंड के विद्यार्थियों को NEET और JEE जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क कोचिंग राज्य में ही उपलब्ध कराई जाएगी। रांची के हिंदपीढ़ी स्थित कल्याण विभाग के भवन में कोचिंग का संचालन किया जाएगा।

इस योजना का संचालन एवं पर्यवेक्षण अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा किया जाएगा। पहले चरण में लगभग 300 विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा, जिनका चयन शैक्षणिक योग्यता और निर्धारित मापदंडों के आधार पर किया गया है।

WhatsApp Image 2025 10 07 at 8.31.28 PM scaled

कल्याण मंत्री श्री चमरा लिंडा ने कहा कि उच्च शिक्षा में विद्यार्थियों को अवसर और मंच प्रदान करना अत्यंत आवश्यक है। झारखंड के बच्चे IIT, AIIMS और अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश पाएँ, इसके लिए उन्हें उचित संसाधन और मार्गदर्शन देना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि कई प्रतिभाशाली विद्यार्थी संसाधनों और मार्गदर्शन की कमी के कारण पिछड़ जाते हैं, जबकि सरकार का प्रयास है कि कोई भी गरीब विद्यार्थी बेरोजगार न लौटे, बल्कि आत्मविश्वास और सफलता के साथ आगे बढ़े।

WhatsApp Image 2025 10 07 at 8.31.27 PM

मंत्री श्री चमरा लिंडा ने कल्याण आयुक्त कुलदीप चौधरी के साथ छात्रावास, पुस्तकालय और भोजनालय का निरीक्षण किया तथा सभी आवश्यक सुधार और सुविधाओं के निर्देश दिए। योजना के अगले चरण में UPSC, Civil Services जैसी राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विद्यार्थियों को दिल्ली भेजने की व्यवस्था की जाएगी। पहले चरण में ST, दूसरे चरण में SC और बाद में OBC वर्ग के विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा।

मंत्री श्री चमरा लिंडा ने कहा कि झारखंड सरकार की प्राथमिकता है कि प्रत्येक मेधावी विद्यार्थी को अपनी प्रतिभा निखारने का समान अवसर मिले। राज्य में प्रतिभा की कमी नहीं है, बस जरूरत है सही दिशा, अवसर और संसाधन प्रदान करने की।

 

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *