• October 14, 2025

Dehradun Sports Event: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में 50वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ किया

 Dehradun Sports Event: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में 50वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ किया
Sharing Is Caring:

Dehradun Sports Event: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में 50वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ किया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज परेड ग्राउंड, देहरादून में 50वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप का औपचारिक शुभारंभ किया। यह प्रतियोगिता 10 अक्टूबर तक चलेगी, जिसमें देश के 28 राज्यों से 54 टीमों के लगभग एक हजार से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया और उत्तराखण्ड बास्केटबॉल एसोसिएशन को इस आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि यह राज्य के लिए गौरवपूर्ण और ऐतिहासिक अवसर है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं हैं, बल्कि ये चरित्र निर्माण, धैर्य, अनुशासन और टीम भावना सिखाते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खेलो इंडिया और फिट इंडिया मूवमेंट जैसी पहलों को खेलों के प्रति नई जागरूकता फैलाने वाला बताया और कहा कि भारत अब खेलों के क्षेत्र में नई ऊँचाइयों को छू रहा है।

557568076 1110395251263505 1229739655186363556 n

मुख्यमंत्री ने बताया कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन के बाद उत्तराखण्ड तेजी से खेलभूमि के रूप में उभर रहा है। राज्य में 517 करोड़ रुपये की लागत से विश्वस्तरीय खेल अवसंरचना विकसित की जा रही है। इसके तहत शीघ्र ही आठ प्रमुख शहरों में 23 खेल अकादमियों के साथ स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान लागू किया जाएगा। इसके अलावा हल्द्वानी में प्रथम खेल विश्वविद्यालय और लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना की जा रही है।

558536064 1110395304596833 8112559389381222228 n

मुख्यमंत्री ने ‘नई खेल नीति’ के तहत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदक विजेताओं के लिए कई प्रोत्साहन उपायों का उल्लेख किया। इनमें आउट ऑफ टर्न सरकारी नौकरी, खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना, खेल किट, राज्य स्तरीय पुरस्कार और 4 प्रतिशत खेल कोटा की बहाली शामिल हैं। उन्होंने हाल ही में राष्ट्रीय खेल दिवस पर उत्कृष्ट खिलाड़ियों को 50-50 लाख रुपये की सम्मान राशि देने का उदाहरण भी दिया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने देहरादून में बास्केटबॉल खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए जिलाधिकारी को भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए। उन्होंने हल्द्वानी में निर्माणाधीन खेल विश्वविद्यालय के पास बास्केटबॉल प्रशिक्षण अकादमी की व्यवस्था करने की भी बात कही। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने खेल विभाग को बास्केटबॉल प्रतियोगिताओं के आयोजन और समय-समय पर अन्य प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

557859871 1110395171263513 4344612951436255921 n

इस अवसर पर विधायक खजान दास, अध्यक्ष उत्तराखण्ड बास्केटबॉल एसोसिएशन सुशील कुमार, महासचिव बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया कुलविंदर सिंह गिल, उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड बास्केटबॉल एसोसिएशन आदित्य चौहान, मंदीप सिंह ग्रेवाल और अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *