PM Modi UP Visit: यूपी अब निवेश और प्रगति का नया केंद्र है- पीएम मोदी

PM Modi UP Visit: यूपी अब निवेश और प्रगति का नया केंद्र है- पीएम मोदी
गौतमबुद्ध नगर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS-3rd Edition) का भव्य शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश अब निवेश और प्रगति का नया केंद्र बन गया है और यह अद्भुत संभावनाओं से भरा प्रदेश है। उन्होंने निवेशकों से अपील की कि वे यूपी में निवेश करें, क्योंकि यह प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विकास के नए आयाम गढ़ रहा है।
प्रधानमंत्री ने हाल ही में लागू किए गए नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म को देश की अर्थव्यवस्था के लिए ऐतिहासिक बदलाव बताया। उनका कहना था कि इस सुधार से न केवल उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है, बल्कि व्यापार और उद्योग को भी नई ऊर्जा मिली है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि 2014 से पहले 1000 रुपये की शर्ट पर 170 रुपये टैक्स लगता था, जो अब घटकर 35 रुपये रह गया। इसी तरह ट्रैक्टर, थ्री-व्हीलर और स्कूटर-मोटरसाइकिल पर भी कई हज़ार रुपये की बचत हुई है। पीएम मोदी ने कहा कि इससे औसत परिवार की सालाना 25,000 रुपये की बचत होगी और कुल मिलाकर देश 2.5 लाख करोड़ रुपये बचा रहा है।
प्रधानमंत्री ने स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और उनकी वैश्विक पहचान बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आज देशवासी गर्व से कहते हैं—‘यह स्वदेशी है’। उन्होंने बताया कि आत्मनिर्भरता अब विकल्प नहीं बल्कि आवश्यकता है, क्योंकि दूसरों पर निर्भरता विकास को सीमित करती है। उन्होंने उद्यमियों से अपील की कि वे अपने बिजनेस मॉडल को ऐसा डिज़ाइन करें जो आत्मनिर्भर भारत को मजबूत करे। गुणवत्ता पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि टिकाऊ और यूजर फ्रेंडली उत्पाद ही स्वदेशी की साख बनाएंगे।
पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश में हुए विकास का विवरण देते हुए कहा कि बीते कुछ वर्षों में कनेक्टिविटी में क्रांति आई है, जिससे लॉजिस्टिक लागत कम हुई है। यूपी अब सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे वाला और इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स वाला प्रदेश बन चुका है। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, डिफेंस कॉरिडोर और नमामि गंगे जैसी परियोजनाएं यूपी को औद्योगिक और पर्यटन के क्षेत्र में अग्रणी बना रही हैं। उन्होंने बताया कि 55% मोबाइल फोन का उत्पादन यूपी में होता है और जल्द ही यहां सेमीकंडक्टर फैसिलिटी शुरू होने वाली है, जो भारत की आत्मनिर्भरता को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।
प्रधानमंत्री ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय सिद्धांत को याद करते हुए कहा कि यह मॉडल गरीब से गरीब तक विकास पहुँचाने की दिशा में महत्वपूर्ण है। उन्होंने फिनटेक क्रांति के उदाहरण दिए, जैसे यूपीआई, आधार और डिजिलॉकर, जो हर नागरिक को आर्थिक अवसर प्रदान कर रहे हैं। गर्वनमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) के माध्यम से छोटे और बड़े विक्रेता सरकार को सप्लाई कर रहे हैं, जिससे 15 लाख करोड़ रुपये का सामान खरीदा गया, जिसमें 7 लाख करोड़ रुपये लघु उद्योगों से हैं।
प्रधानमंत्री ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि सेनाएं स्वदेशी उत्पाद चाहती हैं। यूपी में रूस के सहयोग से एके-203 राइफल्स का उत्पादन शुरू होने वाला है और डिफेंस कॉरिडोर अस्त्र-शस्त्र निर्माण का केंद्र बनेगा। सेमीकंडक्टर क्षेत्र में भी यूपी बड़ी भूमिका निभाएगा। पीएम ने निवेशकों से अपील की कि यूपी में निवेश करें, क्योंकि यह प्रदेश विकास और नई तकनीक का केंद्र बनता जा रहा है।
पीएम मोदी ने अंत में कहा कि दुनिया की अनिश्चितताओं के बावजूद भारत नई दिशाएं खोज रहा है। युवा और स्किल्ड वर्कफोर्स, डायनेमिक कंज्यूमर बेस और लोकतांत्रिक स्थिरता भारत को निवेश के लिए सबसे आकर्षक बनाती हैं। यूपी की प्रगति आत्मनिर्भर भारत की नींव है और यहां किए गए प्रयास देश को विकसित भारत की ओर ले जा रहे हैं।