• October 14, 2025

Uttarakhand Exam Scam: उत्तराखण्ड में परीक्षा गड़बड़ी की जांच SIT करेगी, हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज निगरानी करेंगे

 Uttarakhand Exam Scam: उत्तराखण्ड में परीक्षा गड़बड़ी की जांच SIT करेगी, हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज निगरानी करेंगे
Sharing Is Caring:

Uttarakhand Exam Scam: उत्तराखण्ड में परीक्षा गड़बड़ी की जांच SIT करेगी, हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज निगरानी करेंगे

मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राज्य सरकार के लिए परीक्षा प्रणाली की पारदर्शिता और सुचिता के साथ-साथ अभ्यर्थियों का हित सर्वोपरि है। गत रविवार को सम्पन्न हुई परीक्षा में सामने आई शिकायतों की जांच एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता में गठित एसआईटी करेगी। इस एसआईटी का कार्यक्षेत्र पूरे प्रदेश में होगा।

मुख्य सचिव ने बताया कि जांच निष्पक्ष रूप से संपन्न हो इसके लिए एसआईटी की निगरानी हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज करेंगे। जज और एसआईटी सभी जिलों में जाकर तथ्य और सूचना इकट्ठा करेंगे। इस दौरान कोई भी व्यक्ति परीक्षा से संबंधित जानकारी प्रदान कर सकता है।

उन्होंने कहा कि जांच एक माह में पूरी कर ली जाएगी। इस अवधि तक उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा परीक्षा से संबंधित कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ एसआईटी कठोर कार्रवाई करेगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

मुख्य सचिव ने विशेष रूप से हरिद्वार परीक्षा केंद्र का जिक्र करते हुए कहा कि वहां किसी भी व्यक्ति की लापरवाही पाए जाने पर उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार के लिए छात्रों का हित सर्वोपरि है और परीक्षा प्रणाली पर छात्रों तथा आमजन का भरोसा बनाए रखना भी उतना ही महत्वपूर्ण है।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *