• October 14, 2025

BIPP 2025 Bihar: बिहार को मिलेगा औद्योगिक नई पहचान, दिल्ली में निवेशकों के साथ BIPP-2025 पर संवाद

 BIPP 2025 Bihar: बिहार को मिलेगा औद्योगिक नई पहचान, दिल्ली में निवेशकों के साथ BIPP-2025 पर संवाद
Sharing Is Caring:

BIPP 2025 Bihar: बिहार को मिलेगा औद्योगिक नई पहचान, दिल्ली में निवेशकों के साथ BIPP-2025 पर संवाद

नई दिल्ली। बिहार को देश का नया औद्योगिक हब बनाने के उद्देश्य से उद्योग विभाग की ओर से दिल्ली के ललित होटल में निवेशकों के साथ एक महत्वपूर्ण संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन हाल ही में पटना में लॉन्च किए गए बिहार इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट प्रमोशन पैकेज 2025 (बीआईपीपी-2025) की जानकारी और संभावनाओं को साझा करने के लिए किया गया। इस कार्यक्रम में उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनके साथ अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह, बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (बीआईएडीए) के प्रबंध निदेशक कुंदन कुमार, बिहार चैप्टर के चेयरमैन गौरव शाह, इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के चेयरमैन प्रभात कुमार सिन्हा, भारत प्लस के प्रबंध निदेशक अजय सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने विस्तृत प्रस्तुति के माध्यम से बीआईपीपी-2025 की विशेषताओं और प्रावधानों को प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि इस पैकेज के अंतर्गत उद्योगों को मुफ्त भूमि आवंटन, आकर्षक वित्तीय प्रोत्साहन, और व्यवसायिक माहौल को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार को एक निवेशक-अनुकूल राज्य बनाने और औद्योगिक विकास को गति देने के लिए इस पैकेज को तैयार किया गया है।

WhatsApp Image 2025 09 24 at 9.33.13 PM

उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा, “बीआईपीपी-2025 बिहार के औद्योगिक भविष्य के लिए ऐतिहासिक पहल है। यह पैकेज न केवल निवेश को आकर्षित करेगा, बल्कि राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगा। हमारा लक्ष्य है कि बिहार को भारत ही नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर भी एक औद्योगिक शक्ति के रूप में स्थापित किया जाए। इस नीति के माध्यम से हम निवेशकों को हर संभव सहयोग देंगे ताकि बिहार में उद्यमिता और नवाचार को बढ़ावा मिल सके।”

बीआईएडीए के प्रबंध निदेशक कुंदन कुमार ने कहा, “यह पैकेज उद्यमियों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान करेगा और राज्य में रोजगार व आर्थिक विकास को नई दिशा देगा। बिहार को औद्योगिक मानचित्र पर अग्रणी बनाने में यह एक बड़ा कदम साबित होगा।”

कार्यक्रम के समापन सत्र में अधिकारियों ने निवेशकों के सवालों के जवाब दिए और स्पष्ट किया कि बीआईपीपी-2025 के तहत मुफ्त भूमि आवंटन, वित्तीय प्रोत्साहन, और सहज कारोबारी वातावरण के माध्यम से बिहार में उद्योगों के लिए अनुकूल माहौल तैयार किया जाएगा। यह भी बताया गया कि बीआईपीपी-2025 को लागू करने से पहले सरकार ने बीआईएडीए एमनेस्टी पॉलिसी 2025 लागू की थी, और अब इस नई औद्योगिक नीति के माध्यम से निवेशकों को और अधिक सहूलियतें दी जा रही हैं।

अंत में बिहार सरकार के उद्योग विभाग के सचिव बी. कार्तिकेय धनजी ने कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों और निवेशकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह पैकेज बिहार के औद्योगिक भविष्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *