• September 17, 2025

Swachh Utsav 2025: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वच्छ उत्सव-2025 का शुभारंभ किया

 Swachh Utsav 2025: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वच्छ उत्सव-2025 का शुभारंभ किया
Sharing Is Caring:

Swachh Utsav 2025: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वच्छ उत्सव-2025 का शुभारंभ किया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को स्वच्छ उत्सव-2025 कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना की। साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को भगवान विश्वकर्मा जयंती की भी शुभकामनाएँ दीं।

मुख्यमंत्री ने स्वच्छता अभियान के तहत झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश प्रस्तुत किया और सभी प्रदेशवासियों से अपील की कि वे स्वच्छता मुहिम से जुड़ें। उन्होंने कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रदेश भर में सेवा और स्वच्छता से संबंधित नियमित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए, स्वच्छता की शपथ दिलाई और पौधारोपण किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने स्वच्छता रथ का फ्लैग ऑफ किया और पर्यावरण मित्रों को सम्मानित भी किया।

CM Photo 09 dt. 17 September 2025

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छता आंदोलन ने पूरे देश को नई दिशा दी है। स्वच्छ उत्सव-2025 इस दिशा में एक संकल्प, एक आंदोलन और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वस्थ व स्वच्छ भविष्य का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि ‘‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’’ का सपना साकार करना हम सभी की जिम्मेदारी है।

मुख्यमंत्री ने नगर निगम देहरादून के हाल ही में घोषित स्वच्छ वायु सर्वेक्षण और स्वच्छता रैंकिंग में प्राप्त उपलब्धियों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि नगर निगम देहरादून को राष्ट्रीय वायु सर्वेक्षण में 19वां स्थान और स्वच्छता रैंकिंग में 62वां स्थान प्राप्त हुआ है, जो पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर है। राज्य में अब तक छह लाख से अधिक शौचालय रहित परिवारों के लिए शौचालय निर्माण किया जा चुका है। नगर निगम ने सफाई से संबंधित समस्याओं के त्वरित निवारण के लिए स्वच्छता कंट्रोल रूम की स्थापना की है और कूड़ा उठान, सीसीटीवी निगरानी और नियमित सफाई व्यवस्था से शहर को बेहतर दिशा दी जा रही है।

CM Photo 01 dt. 17 September 2025 e1758110953872

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी अभियान नहीं, बल्कि हमारे संस्कार और जीवनशैली का हिस्सा है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपने घर, मोहल्ले, गाँव और शहर को साफ-सुथरा रखने को अपनी जिम्मेदारी समझें। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण पर बल देते हुए ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ अभियान का उल्लेख किया और कहा कि पौधारोपण जीवन की गुणवत्ता सुधारने और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करने का साधन है।

CM Photo 06 dt. 17 September 2025 1

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, गणेश जोशी, सुबोध उनियाल, सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, मेयर देहरादून सौरभ थपलियाल, विधायक सविता कपूर, सुरेश गड़िया, सचिव नीतेश झा, नगर आयुक्त नमामि बंसल सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *