Maldevta Inspection: मुख्यमंत्री धामी ने राहत और बचाव कार्यों में युद्धस्तर पर सक्रिय रहने के निर्देश दिए

Maldevta Inspection: मुख्यमंत्री धामी ने राहत और बचाव कार्यों में युद्धस्तर पर सक्रिय रहने के निर्देश दिए
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिव, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन से राजधानी देहरादून और अन्य जिलों में रात हुई अतिवृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को प्रभावित लोगों को तत्काल हर संभव सहायता उपलब्ध कराने, लापता व्यक्तियों की तलाश युद्धस्तर पर करने और राहत एवं बचाव कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरतने के स्पष्ट निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।
मुख्यमंत्री ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र और जिलों के अधिकारियों के साथ लगातार समन्वय बनाए रखा और प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों की निरंतर समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवरुद्ध मार्गों को जल्द खोलें और सुरक्षित पेयजल तथा बिजली की आपूर्ति तत्काल सुनिश्चित की जाए। नदियों के जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिए गए।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने मालदेवता और केसरवाला क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर स्थानीय नागरिकों से संवाद किया और प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया। उन्होंने राहत एवं बचाव कार्यों की गति तेज करने और प्रभावित नागरिकों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन भी राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचे और राहत व बचाव कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को अवरुद्ध मार्गों को खोलने, पेयजल, बिजली, संचार सेवाओं और चिकित्सा सहायता को प्राथमिकता पर बहाल करने तथा प्रभावित नागरिकों की हर संभव मदद सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन ने बताया कि कंट्रोल रूम से जिलों और विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर संचालित किए जा रहे हैं। प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया और लापता व्यक्तियों की तलाश जारी है। अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशासन आनंद स्वरूप, क्रियान्वयन डीआईजी राजकुमार नेगी, संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मो. ओबेदुल्लाह अंसारी और यूएसडीएमए के विशेषज्ञ कंट्रोल रूम में उपस्थित रहकर विभागों के बीच समन्वय सुनिश्चित कर रहे हैं।
स्थलीय निरीक्षण में विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’, गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय, आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, अपर सचिव बंशीधर तिवारी सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने प्रभावित नागरिकों को राहत और बचाव कार्यों में पूरी तत्परता से सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया।