• September 16, 2025

Uttarakhand Disaster: जन्मदिन पर आपदा प्रबंधन में जुटे रहे मुख्यमंत्री धामी

 Uttarakhand Disaster: जन्मदिन पर आपदा प्रबंधन में जुटे रहे मुख्यमंत्री धामी
Sharing Is Caring:

Uttarakhand Disaster: जन्मदिन पर आपदा प्रबंधन में जुटे रहे मुख्यमंत्री धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने 50वें जन्मदिवस को पूरी तरह सेवा और आपदा प्रबंधन कार्यों को समर्पित कर दिया। जहां सामान्यतः जन्मदिन पर औपचारिक समारोह और बधाई संदेशों का आदान-प्रदान होता है, वहीं मुख्यमंत्री धामी ने सुबह से ही आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा कर राहत और बचाव कार्यों की निगरानी की।

मुख्यमंत्री धामी पहले ही घोषणा कर चुके थे कि 16 सितंबर को वे किसी भी तरह का उत्सव या औपचारिक कार्यक्रम नहीं करेंगे। उन्होंने समर्थकों से भी सादगी बरतने और समाजसेवा पर ध्यान देने की अपील की थी। मंगलवार को जैसे ही राज्य के विभिन्न हिस्सों से आपदा की सूचना आने लगी, मुख्यमंत्री ने जन्मदिन की औपचारिकताओं को दरकिनार कर पूरी ऊर्जा आपदा प्रबंधन में झोंक दी।

सुबह तड़के ही उन्होंने सभी जिलाधिकारियों से संपर्क कर नुकसान की जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए। इसके बाद नौ बजे से पहले ही वे देहरादून जिले के मालदेवता क्षेत्र पहुँचे, जहाँ भारी बारिश से सड़क और संपत्ति को नुकसान पहुँचा था। मुख्यमंत्री धामी ने मौके पर ट्रैक्टर पर चढ़कर हालात का जायजा लिया और प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए।

इसी दौरान मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री आवास से प्रदेशभर में आयोजित तहसील दिवस कार्यक्रमों में वर्चुअल रूप से भाग लिया। उन्होंने आमजन से संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के आदेश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि तहसील दिवस जनसमस्याओं के समाधान का सशक्त माध्यम है और सरकार का लक्ष्य है कि हर शिकायत का समयबद्ध निस्तारण हो।

मुख्यमंत्री के इस जुझारू रवैये के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और देश के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों व केंद्रीय मंत्रियों ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी उत्तराखंड के चहुंमुखी विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने संदेश में लिखा कि धामी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में गरीब कल्याण और देवभूमि की प्रगति के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। इसके अलावा नितिन गडकरी, धर्मेंद्र प्रधान, मनोहर लाल खट्टर, डॉ. मनसुख मांडविया, राज्यपाल गुरमीत सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहनलाल यादव, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

मुख्यमंत्री धामी का जन्मदिन इस बार उत्सव और औपचारिकताओं के बजाय पूरी तरह सेवा और जिम्मेदारी को समर्पित रहा, जिसने यह संदेश दिया कि जनसेवा ही उनके लिए सबसे बड़ा उत्सव है।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *