• September 13, 2025

Narendra Modi Uttarakhand Visit: प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड में आपदा राहत कार्यों की गहन समीक्षा की

 Narendra Modi Uttarakhand Visit: प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड में आपदा राहत कार्यों की गहन समीक्षा की
Sharing Is Caring:

Narendra Modi Uttarakhand Visit: प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड में आपदा राहत कार्यों की गहन समीक्षा की

उत्तराखंड में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जौलीग्रांट एअरपोर्ट पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में आपदा से हुए नुकसान का विस्तृत आकलन किया और राहत एवं बचाव कार्यों की वर्तमान स्थिति तथा आने वाली चुनौतियों पर राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंह (से.नि.), मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा और राज्य के सांसदों सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया।

प्रधानमंत्री ने धराली, थराली और अन्य प्रभावित क्षेत्रों में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित राहत एवं बचाव अभियानों की सराहना की। उन्होंने राहत एवं बचाव कार्यों में लगे केंद्रीय और राज्य सरकार के कर्मियों से भेंट की और उनके अनुभव साझा किए। इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने आपदा पीड़ितों से भी मुलाकात की और उन्हें आवश्यक मदद और सहयोग का भरोसा दिलाया।

Photo 03 dt. 11 September 2025

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर राज्य में आपदा से हुए नुकसान और प्रभावित क्षेत्रों में संचालित राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव अभियानों को पूरी तत्परता और क्षमता के साथ संचालित किया जा रहा है और इसमें केंद्र सरकार के संगठनों से भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा के कारण सड़कों और सार्वजनिक परिसंपत्तियों को गंभीर नुकसान पहुंचा है, लेकिन बुनियादी सुविधाओं को बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है।

Photo 04 dt. 11 September 2025

मुख्यमंत्री ने राहत पैकेज की घोषणा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वयं उत्तराखंड आकर आपदा पीड़ितों के दुःख-दर्द को साझा किया और राज्य के प्रति उनकी आत्मीयता व संवेदनशीलता अत्यंत सराहनीय है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए राज्य सरकार पूरी क्षमता के साथ प्रयास कर रही है और इस कार्य में शुरू से ही केंद्र सरकार का सहयोग लगातार मिल रहा है।

इस अवसर पर सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, सांसद अजय भट्ट, त्रिवेन्द्र सिंह रावत, अनिल बलूनी, माला राज्य लक्ष्मी शाह, नरेश बंसल, कल्पना सैनी, मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन और पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *