Chamoli Disaster: चमोली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, अंतर मंत्रालय टीम ने किया आकलन

Chamoli Disaster: चमोली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, अंतर मंत्रालय टीम ने किया आकलन
चमोली, आपदा से हुई क्षति का विस्तृत आकलन करने के लिए भारत सरकार की अंतर मंत्रालय केंद्रीय टीम सोमवार को चमोली जनपद के थराली क्षेत्र पहुँची। टीम का नेतृत्व निदेशक डॉ. वीरेन्द्र सिंह ने किया, जिनके साथ अनु सचिव शेर बहादुर और अधीक्षण अभियंता सुधीर कुमार सहित विभिन्न मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।
टीम ने सबसे पहले चेपड़ो, कोटडीप, राड़ीबगड़, देवाल के मोपाटा और नंदानगर क्षेत्रों का हवाई सर्वे किया, इसके बाद स्थलीय निरीक्षण कर क्षतिग्रस्त सड़कों, पुलों और भवनों की स्थिति का बारीकी से अध्ययन किया।
कुलसारी रिलीफ सेंटर में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम से विभागवार क्षति का विवरण दिया। उन्होंने बताया कि लगातार बारिश और भूस्खलन से सड़कों, पुलों, पेयजल योजनाओं, बिजली तंत्र, भवनों और कृषि को व्यापक नुकसान हुआ है। अब तक लगभग 11,50 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियों के नुकसान का आकलन किया गया है।
जिलाधिकारी ने चेपड़ो बाजार और नंदानगर क्षेत्र में सक्रिय भू-धसाव की स्थिति से भी टीम को अवगत कराया। वहीं विकासखण्ड ज्योतिर्मठ के पल्ला गाँव में हो रहे भू-धसाव की गंभीरता पर भी प्रकाश डाला।
टीम ने राहत एवं बचाव कार्यों में स्थानीय प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ और अन्य एजेंसियों की तत्परता की सराहना की। साथ ही प्रभावित परिवारों को दी जा रही सहायता, राशन व चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता, अस्थायी आश्रयों की व्यवस्था और बंद सड़कों को खोलने के प्रयासों की समीक्षा की।
डॉ. वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि इस दौरे का मुख्य उद्देश्य आपदा से हुई वास्तविक क्षति का आकलन करना है। उन्होंने आश्वासन दिया कि रिपोर्ट के आधार पर भारत सरकार प्रभावित क्षेत्रों के लिए आवश्यक सहायता और पुनर्निर्माण की योजना शीघ्र तैयार करेगी। साथ ही पुनर्वास, बुनियादी ढांचे की बहाली और दीर्घकालिक सुरक्षा उपायों के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।
इस अवसर पर थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट, नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता रावत, पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार, अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, एसडीएम सोहन सिंह रांगण, एसडीएम पंकज भट्ट समेत विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।