Rhein Main Agreement: उत्तराखंड सरकार और जर्मन इनोवेशन हब राइन-माइन के बीच समझौता, युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर

Rhein Main Agreement: उत्तराखंड सरकार और जर्मन इनोवेशन हब राइन-माइन के बीच समझौता, युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखंड सरकार और जर्मनी स्थित इनोवेशन हब राइन-माइन के बीच लेटर ऑफ इंटेंट (एल.ओ.आई) पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते का उद्देश्य उत्तराखंड के कुशल युवाओं को जर्मनी में स्वास्थ्य, ऑटोमोबाइल, व्यावसायिक प्रशिक्षण, हाइड्रोजन और नवीकरणीय ऊर्जा प्रौद्योगिकी के साथ-साथ नवाचार आधारित स्टार्टअप जैसे क्षेत्रों से जोड़ना है।
मुख्यमंत्री धामी ने इस पहल को राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खोलने वाला कदम बताया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और राज्य सरकार लगातार युवाओं के कौशल विकास पर जोर दे रही है। विभिन्न देशों की मांग के आधार पर युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है, ताकि वे वैश्विक स्तर पर अपनी क्षमता साबित कर सकें।
उन्होंने कहा कि कौशल विकास के साथ विदेशी भाषाओं का प्रशिक्षण भी युवाओं को उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे रोजगार पाने के उनके अवसर बढ़े हैं। सरकार की इस पहल के चलते आज उत्तराखंड के कई युवा विदेशों में नौकरी कर रहे हैं।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव शैलेश बगौली, विनय शंकर पांडेय, सी. रविशंकर मौजूद रहे। जर्मन प्रतिनिधिमंडल की ओर से राउनहाइम शहर के मेयर डेविड रेंडल, जर्मनी के विदेशी निवेश प्रकोष्ठ के सलाहकार सौरभ भगत और इनोवेशन हब राइन-माइन के सीईओ स्टीफन विट्टेकिंड शामिल हुए।