• August 21, 2025

Uttarakhand Sports Development: नई दिल्ली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय खेल मंत्री से की मुलाकात, उत्तराखण्ड में खेल सुविधाओं के विस्तार पर हुई चर्चा

 Uttarakhand Sports Development: नई दिल्ली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय खेल मंत्री से की मुलाकात, उत्तराखण्ड में खेल सुविधाओं के विस्तार पर हुई चर्चा
Sharing Is Caring:

Uttarakhand Sports Development: नई दिल्ली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय खेल मंत्री से की मुलाकात, उत्तराखण्ड में खेल सुविधाओं के विस्तार पर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया से मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड में खेलों के व्यापक विकास, उच्च स्तरीय खेल अवसंरचना के निर्माण और खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण एवं सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने केंद्र सरकार से इन प्रस्तावों को साकार करने में सहयोग का अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन में केंद्र सरकार से प्राप्त सहयोग के लिए प्रदेश की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस खेल महाकुंभ ने उत्तराखण्ड को राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दिलाई है। इस आयोजन के माध्यम से उत्तराखण्ड ने स्वयं को “खेलभूमि” के रूप में प्रस्तुत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

537165643 1074889991480698 6119311404212927926 n

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से विशेष रूप से कुछ महत्वपूर्ण परियोजनाओं को स्वीकृति देने का आग्रह किया। इनमें जिला अल्मोड़ा के डीनापानी में उच्च स्तरीय खेल सुविधा का निर्माण, देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर में आइस स्केटिंग रिंग का संचालन, नई टिहरी में साहसिक प्रशिक्षण केंद्र का उच्चीकरण, चंपावत स्थित महिला स्पोर्ट्स कॉलेज में इंडोर आर्टिफिशियल रॉक क्लाइम्बिंग सुविधा की स्थापना और राज्य के 95 विकासखंडों में बहुउद्देशीय क्रीड़ाहॉल का निर्माण शामिल है।

उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड में राज्य का पहला खेल विश्वविद्यालय स्थापित किया गया है, जहां खिलाड़ियों को खेल से संबंधित शैक्षणिक कोर्सेज़ के साथ प्रशिक्षण की सुविधा भी दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने आग्रह किया कि इस विश्वविद्यालय को देश के अग्रणी खेल संस्थानों की श्रेणी में लाने हेतु केंद्र सरकार आवश्यक सहयोग और आर्थिक सहायता प्रदान करे।

केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार उत्तराखण्ड में खेलों के विकास और खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करेगी।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *